तीन अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के साथ आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर ने किया एमओयू एग्रीमेंट : एग्जीक्यूटिव वाइस चांसलर प्रो. विश्व नाथ मौर्य

चार्टर्ड इंटरनेशनल दा विंसी यूनिवर्सिटी,  डेलावारे, यूएसए के एक्जीक्यूटिव वाइस चांसलर प्रो. विश्व नाथ मौर्य ने अद्यतन खबरों के साथ अवगत कराया है कि   मध्य प्रदेश के निजी विश्वविद्यालयों में टॉप रैंक के आईटीएम यूनिवर्सिटी, ग्वालियर ने दिनांक 9 दिसंबर 2022 को चार्टर्ड इंटरनेशनल दा विंसी यूनिवर्सिटी (CIDVU), डेलावारे समेत तीन अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के साथ एमओयू एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किया है। एमओयू एग्रीमेंट में अन्य दो अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों में वेस्ट कोस्ट इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ साइंसेज, टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट एंड आर्ट्स, डेलावारे यूएसए और क्राउन यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल, सांता क्रुज, अर्जेंटीना (साउथ अमेरिका) का नाम है।
 आईटीएम यूनिवर्सिटी, ग्वालियर में दिनांक 9 दिसंबर 2022 को एमओयू प्रोग्राम के दौरान सीआईडीयू के शासनात्मक एवं विशिष्ट कुलपति और एशियन अमेरिकन डिस्टिंगुश्ड यूनिवर्सिटी प्रोफेसर डॉ. विश्व नाथ मौर्य (CIDVU's Executive Vice Chancellor and Asian American Distinguished Univrrsity Prof. Dr. Vishwa Nath Maurya) के द्वारा हुए निरीक्षण एवं मीटिंग में प्राप्त विवरण और अभिलेखों के अनुसार आईटीएम यूनिवर्सिटी, ग्वालियर,  देश के मध्य प्रदेश के निजी विश्वविद्यालयों में टॉप रैंक पर आता है जिसे भारत सरकार के नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रेडिटेशन काउंसिल (NAAC) बंगलौर एवं नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) नई दिल्ली द्वारा मान्यता प्राप्त है। 
उक्त तीनों अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के साथ एमओयू एग्रीमेंट पर आईटीएम यूनिवर्सिटी, ग्वालियर के वाइस चांसलर प्रो. एस. एस. भाकर (Vice Chancellor Prof. Sher Singh Bhakar), रजिस्ट्रार डॉ. ओमवीर सिंह (Registrar Dr. Omvir Singh) और इंटरनेशनल कॉपरेशन अफेयर्स एंड प्रोजेक्ट्स के  डीन प्रो. श्याम आकाशे (Dean, International Cooperation & Projects,  Prof. Shyam Akashe) ने आईटीएम यूनिवर्सिटी के प्रो-वाइस चांसलर प्रो. संतोष किशन नारायण खेडेकर (Pro -Vice Chancellor Prof. Dr. S. N. khedekar) , डीन एकेडमिक प्रो.रंजीत सिंह तोमर, डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो. आनंद कुमार पांडेय, डीन रिसर्च एंड डेवलपमेंट प्रो. पल्लवी खत्री, अन्य संकायों के डीन के अलावा  प्रो. (डॉ.) दिनेश कुमार त्यागी,  उप रजिस्ट्रार डॉ. बसंत टलरेजा एवं अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में अपने हस्ताक्षर किए।
उच्च शिक्षा और शोध से संबंधित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर उक्त विश्वविद्यालयों के बीच करारनामा हुआ जिसके तहत छात्र -छात्राओं को  उक्त तीनों अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों से उच्च शिक्षा ग्रहण करने ओर गुणवत्तापूर्ण शोध करने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा और फैकल्टी एक्सचेंज प्रोग्राम के अंतर्गत भारतीय और अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के प्रोफेसर को भी पढ़ाने का सुनहरा अवसर मिलेगा। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय एजेंसी से स्पॉन्सर होने वाले ज्वाइंट रिसर्च प्रोजेक्ट पर भी शोध कार्य को गति मिलेगी। वैश्विक स्तर पर आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर एवं उसके छात्र, छात्राओं और प्राध्यापकों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और शोध के क्षेत्र में शाख बढ़ेगी और उनके अच्छे रोजगार मिलने के अवसर भी बढ़ेंगे।
उक्त संदर्भ में उल्लेखनीय है कि आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर में 8 -10 दिसंबर के दौरान आयोजित तीन दिवसीय इंटरनेशनल कांफ्रेंस में भी चार्टर्ड इंटरनेशनल दा विंसी यूनिवर्सिटी, यूएसए के एक्जीक्यूटिव वाइस चांसलर प्रो. विश्व नाथ मौर्य को बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर (Guest of Honour) आमंत्रित किया गया था जिसमें दिनक 8 दिसंबर को देश -विदेश के आईआईटी समेत कई प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों के प्रोफेसर एवं अटल बिहारी बाजपेई आईआईटीएम ग्वालियर के डायरेक्टर प्रो. एस. एन. सिंह और स्वर्गीय प्रधानमंत्री राजीव गांधी के कार्यकाल में परम सुपर कंप्यूटर के इन्वेंटर पद्माश्री एवं पद्मा भूषण प्रो. डॉ. विजय पांडुरंग भटकर (Param Super Computer Invetor Padma Bhushan Prof. Dr. Vijay Pandurang Bhatkar)  बतौर चीफ गेस्ट शामिल थे जो C -DAC के फाउंडर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और देश के नालंदा विश्वविद्यालय के चांसलर रह चुके हैं एवं वर्तमान में उन्नत भारत अभियान के चेयरमैन और विजनाना भारती के प्रेसीडेंट भी हैं। इंटरनेशनल कांफ्रेंस के उद्घाटन के दौरान गेस्ट ऑफ ऑनर एवं विशिष्ट कुलपति प्रो. विश्व नाथ मौर्य और चीफ गेस्ट एवं पद्म भूषण प्रो. डॉ. विजय पी. भटकर के द्वारा सरस्वती को माल्यार्पण के साथ एवं पुष्पांजलि अर्पित किया गया और तत्पश्चात अन्य अतिथिगण द्वारा दोनों को बुकें भेंट की गईं एवं मिमेंटो (स्मृति चिन्ह) देकर स्वागत किया गया। जिसके उपरान्त बतौर कीनोट स्पीकर उनके उद्बोधन संपन्न हुए और कॉन्फ्रेंस में उपस्थित अन्य अतिथिगण एवं स्पीकर में आईआईटी रुड़की के प्रो. बृजेश कौशिक (Prof. Dr. Brijesh Kaushik) एवं अटल बिहारी  बाजपेई- आईआईटीएम ग्वालियर के डायरेक्टर प्रो. एस. एन. सिंह ने अपना स्पीच दिया। कार्यक्रम के अपरान्ह में विशेष दीक्षांत समारोह का भी बहुत बेहतरीन ढंग से भव्य आयोजन किया गया जिसमे देश के प्रसिद्ध पद्मा भूषण डॉ. विजय पी. भटकर एवं प्रसिद्ध तबला वादक पद्मा विभूषण जाकिर हुसैन को क्रमशः मानद डॉक्टरेट की डी. एस -सी. और डी. लिट. उपाधियों से नवाजा गया। वस्तुतः आईटीएम यूनिवर्सिटी की ओर  से एमओयू का प्रोग्राम दिनाक 8 दिसंबर को ही प्रस्तावित था किंतु विशेष दीक्षांत समारोह में अधिक व्यस्तता के चलते समय के अभाव में एमओयू प्रोग्राम 9 दिसंबर को संपन्न कराया गया। एमओयू एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर होने के बाद आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर उक्त तीनों अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों का भारत में पार्टनर यूनिवर्सिटी हो गया है जिससे दोनों विश्वविद्यालयों के बीच समन्वय स्थापित करके अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट शिक्षा और शोध की दिशा में अपार संभावनाएं बढ़ेगी एवं इससे जुड़े आम जन मानस के लोग लाभान्वित होंगे। विशेषकर आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर के छात्र -छात्राओं को एमओयू एग्रीमेंट से गुणवत्रपूर्ण उच्च शिक्षा और शोध के क्षेत्र में लाभ मिलने की ज्यादा संभावनाएं हैं।
 
                                  टीम :- मौर्य ध्वज एक्सप्रेस

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें