मुजफ्फरपुर,प्रभु श्री राम की भार्या जगत जननी जानकी आदि शक्ति जगदंबा माँ सीता की पावन प्राकट्य स्थली पुनौरा धाम सीतामढ़ी को महाशक्तिपीठ घोषित कर उसके भव्य एवं दिव्य विकास हेतु *जगत नंदिनी माँ सीते जागृति मंच पटना* के तत्वावधान में "जालान दातव्य औषधालय,सरैयागंज" के सभागार में महासमागम का आयोजन किया गया। सेवा संघ न्यास के प्रबंधक रवि पोद्दार के संयोजकत्व में आयोजित सभा की अध्यक्षता मंच के राष्ट्रीय संयोजक डॉ सुंदरकांत चौधरी एवं संचालन मंच के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल कुमार यादव ने की।अपने अध्यक्षीय संबोधन में डॉ चौधरी ने संत समाज का आह्वान करते हुए माँ सीता की प्राकट्य स्थली सीतामढ़ी धाम को महाशक्तिपीठ का दर्जा देकर अयोध्या के तर्ज पर संपूर्ण विकास की माँग की।उन्होने आज भी अधिसंख्य लोगों द्वारा सीता प्राकट्य स्थली के पुनौरा धाम सीतामढ़ी के जगह जनकपुर बताने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।मंच के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल कुमार यादव ने कहा की जानकी उद्भव स्थली पुनौरा धाम के साथ-साथ मां सीता की आश्रय व छठी स्थली जानकी स्थान,विवाहोपरांत प्रथम डोला विश्राम भूमि पंथपाकर, राजा जनक द्वारा हल चलाने से पूर्व किए गए हलेष्टी यज्ञस्थल हलेश्वर स्थान,अन्हारी मठ एवं तपस्वी नारायण दास जी महाराज की तपोभूमि बगही धाम, जहां विगत 62 वर्षों से निरंतर श्री सीताराम नाम जप चल रहा है, के एकीकृत विकास के माध्यम से ही सीतामढ़ी धाम को राष्ट्रीय सांस्कृतिक एवं पर्यटकीय मानचित्र पर प्रतिष्ठापित किया जा सकता है ।साथ ही उन्होंने पंचकोशी व 14 कोसी परिक्रमा मार्ग की जर्जर स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए परिक्रमा मार्ग में सुंदर सड़क,विश्राम स्थल,पेयजल की व्यवस्था, पार्क एवं प्रकाश की व्यवस्था करने के साथ ही अयोध्या से सीतामढ़ी के बीच ट्रेन चलाने की मांग की साथ ही मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी के सीमा पर कोआही चौक के निकट भव्य सीताद्वार के निर्माण की भी घोषणा की।डॉ बलराम यादव ने जनजागरण अभियान में संत समाज सहित समाज के हर तबके के प्रबुद्ध लोगों को बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने का आह्वान किया।भाजपा नेता हरि किशोर बैठा ने अपने संबोधन में राजा जनक के मिथिला राज के भौगोलिक विस्तार पर प्रकाश डालते हुए पुन: एक बार सनातन धर्म ध्वजा को फहराने के लिए माँ सीता प्राकट्य स्थली को केन्द्र में रखकर मिथिला क्षेत्र सहित संपूर्ण बिहार के विकास की माँग करते हुए सभी सीताराम की संततियों को इस अभियान में शामिल होने का आह्वान किया। सीतामढ़ी से आए आदित्य राज ने पुनौरा धाम सीतामढ़ी के धार्मिक एवं पर्यटकीय विकास के इस आंदोलन को मिथिला के घर-घर तक पहुँचाने का आह्वान किया।
विदित हो कि जनक नंदिनी माँ सीते जागृति मंच पटना द्वारा उत्तर बिहार के 17 जिलों सहित नेपाल गणराज्य के 9 अंचलों को मिलाकर बने मिथिला क्षेत्र की सांस्कृतिक एवं धार्मिक उपेक्षा के विरूद्ध एक जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है।इस लक्ष्य की पूर्ति हेतु सभी जिलों में श्री सीताराम नाम जाप यज्ञ का आयोजन कर सभी सनातन धर्मावलंवियों को एकमत करने एवं माँ सीता की पावन प्राकट्य स्थली सीतामढ़ी धाम को प्रभु श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या के बराबर हक दिलाने के लिए संघर्ष को गति प्रदान करने हेतु यह अभियान चलाया जा रहा है।
बैठक में मंच के 17 जिलों के संयोजकों सहित मुजफ्फरपुर जिला के सभी प्रखंडों से सीता भक्तों ने भाग लिया। जिसमें प्रमुख रूप से मुरारी मोहन,डॉ गोपाल कुमार ठाकुर,डॉ नवीन प्रसाद सिंह,प्रमोद कुमार,चन्द्र मोहन झा,डॉ विनोद कुमार,गोविंद शर्मा,बल्लम सिंह,झंझारपुर से सुमन सिंह,सुपौल से मनोज कुमार पाठक,मधेपुरा से मानस चन्द्र सेतु,दरभंगा से मनोज कुमार यादव,डॉ दिवाकर,डॉ विकेश कुमार,डॉ विनोद कुमार,शिवहर से विकास कुमार यादव शामिल हुए।धन्यवाद ज्ञापन जवाहर लाल राय ने किया।
टीम :- मौर्य ध्वज एक्सप्रेस
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें