गौरतलब है कि चार्टर्ड इंटरनेशनल दा विंसी यूनिवर्सिटी यूएसए एंड वर्ल्डवाइड एफिलिएट पार्टनर यूनिवर्सिटीज को इंडिया एक्सपो सेंटर ग्रेटर नोएडा (एनसीआर) में तीन दिवसीय नेशनल कांग्रेस में दिनांक 11 नवंबर 2022 को ब्रेनफीड हायर एजुकेशन प्लास एक्सीलेंस अवार्ड मिला है । चार्टर्ड इंटरनेशनल दा विंसी यूनिवर्सिटी डेलावारे यूएसए एंड वर्ल्डवाइड एफिलिएट पार्टनर यूनिवर्सिटीज के एग्जीक्यूटिव वाइस चांसलर प्रोफेसर डॉ. विश्व नाथ मौर्य ( CIDVU and World-wide Affiliate Partner Universitirs Executive Vice Chancellor Prof. Dr. Vishwa Nath Maurya) ने संबंधित विवरण के साथ अवगत कराया है कि ब्रेनफीड ग्रुप और यूनिवर्सल मेंटर्स एसोसिएशन के कोलाबोरेशन में इंडिया एक्सपो सेंटर ग्रेटर नोएडा (एनसीआर) में दिनांक 9 - 11 नवंबर, 2022 के दौरान आयोजित तीन दिवसीय 10वें नेशनल कांग्रेस में चार्टर्ड इंटरनेशनल दा विंसी यूनिवर्सिटी, डेलावारे यूएसए एंड वर्ल्डवाइड एफिलिएट पार्टनर यूनिवर्सिटीज को उनके नेतृत्व में कुशल एवं अनुभवी प्राध्यापकों के सहयोग और संयुक्त प्रयास से छात्रों के एकेडमिक और कैरियर सक्सेस के लिए स्किल बेस्ड एजुकेशन प्रोग्राम उपलब्ध कराए जाने के लिए ब्रेनफीड हायर एजुकेशन प्लास एक्सीलेंस अवार्ड मिला है। उक्त नेशनल कांग्रेस में चार्टर्ड इंटरनेशनल दा विंसी यूनिवर्सिटी यूएसए के पार्टनर यूनिवर्सिटीज में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी के एकेडमिक और रिसर्च डायरेक्टर प्रोफेसर डॉ. एस. पी. सिंह (BU"s Academic & Research Director Prof.Dr. S.P. Singh) को भी ब्रेनफीड हायर एजुकेशन प्लास एक्सीलेंस अवार्ड मिला है। आपको बता दें कि चार्टर्ड इंटरनेशनल दा विंसी यूनिवर्सिटी (सीआईडीवीयू) यूएसए के एग्जीक्यूटिव वाइस चांसलर प्रोफेसर डॉ. विश्व नाथ मौर्य दो अन्य अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के प्रो वाइस चांसलर और डीन, डायरेक्टर के रूप में विगत कई वर्षों से जिम्मेदारियों का निर्वहन करते आ रहे हैं जिनमें क्राउन यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल सांता क्रुज प्रोविंस अर्जेंटीना (साउथ अमेरिका) और वेस्ट कोस्ट इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी डेलावारे यू एस ए में स्थित है। साथ ही इन दोनों अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों का चार्टर्ड इंटरनेशनल दा विंसी यूनिवर्सिटी यूएसए के साथ कोलाबोरेशन भी है। विशिष्ट कुलपति प्रो. वी एन मौर्य (Distinguished Vice Chancellor Prof.V.N. Maurya) उक्त तीनों अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के एकेडमिक और एडमिनिस्ट्रेटिव एक्टिविटीज को लीड कर रहे हैं जिनके कुशल नेतृत्व में अमेरिका, अफ्रीका और एरिया के कई सरकारी एवं निजी विश्वविद्यालयों का कोलाबोरेशन किया गया है। 2020 में तमिलनाडु के मदर टेरेसा वूमेंस यूनिवर्सिटी चेन्नई और राजस्थान के भारत डीम्ड यूनिवर्सिटी के साथ इंटरनेशनल कोलाबोरेशन हुआ था। उसके बाद महाराष्ट्र के डी.वाई. पाटिल यूनिवर्सिटी पुणे, पंजाब के देश भगत विश्वविद्यालय, मंडी; उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ,झांसी और नई दिल्ली के दिल्ली विश्वविद्यालय के कालिंदी कालेज एवं अन्य कई संस्थानों के साथ एमओयू एग्रीमेंट हो गया है।। विशिष्ट कुलपति प्रो. वी.एन. मौर्य ने अद्यतन खबरों के साथ अवगत कराया है कि मध्य प्रदेश के आईटीम यूनिवर्सिटी ग्वालियर और उत्तराखंड के मदररहुड यूनिवर्सिटी, रुड़की के एमओयू प्रस्ताव भी स्वीकृत हो चुके हैं और केवल एमओयू प्रोग्राम में एग्रीमेंट पर अधिकृत प्राधिकारियों और संस्थाध्यक्षों द्वारा हस्ताक्षर किया जाना शेष रह गया है जो इसी नामवर माह में पूरा कर लिया जायेगा।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उच्च शिक्षा और शोध के संवर्धन एवं विकास के लिए अमेरिकी एशियाई विश्वविद्यालयों के विशिष्ट कुलपति प्रो. वी. एन.मौर्य को बेस्ट वाइस चांसलर अवार्ड, ग्लोबल पीस अवार्ड, 21वीं सदी के टॉप मोस्ट एशियन अमेरिकन एजुकेशन लीडरए और डिस्टिंगविस्ड प्रोफेसर समेत कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से नवाजा गया जिससे प्रो. मौर्य के भारत मूल के होने के कारण देश का गौरव बढ़ा है। कुलपति प्रो. विश्व नाथ मौर्य के कुशल नेतृत्व में इंटरनेशनल कोलाबोरेशन के माध्यम से भारतीय विश्वविद्यालयों के छात्र छात्राओं को अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों से डुअल सर्टिफिकेशन के साथ डुअल डिग्री प्राप्त करने का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ। एमओयू एग्रीमेंट के तहत छात्र छात्राएं और फैकल्टी मेंबर्स अमेरिका के लिए वीजा और पासपोर्ट प्राप्त करके उक्त अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों से उत्कृष्टतन शिक्षा हासिल कर सकते हैं जिससे उनको वैश्विक स्तर पर रोजगार मिलने में भी आसानी होगी। विशिष्ट कुलपति प्रोफेसर डॉ. विश्व नाथ मौर्य एवं सहयोगी प्राधिकारियों एवं प्राध्यापकों के संयुक्त प्रयास से उक्त तीनों अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के उल्लेखनीय उपलब्धियों को लेकर सभी संबंधित प्राध्यापकों, कर्मचारियों, और छात्रों के बीच खुशी का माहौल है।
टीम :- मौर्य ध्वज एक्सप्रेस
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें