मुजफ्फरपुर , 93-कुढनी विधान सभा उप निर्वाचन का मतदान 05 दिसंबर को होना है। जिला प्रशासन निर्वाचन आयोग के दिशा निदेश के अनुकूल तैयारियाॅ की जा रही है। व्यय प्रेक्षक जिला में आ चुके है। 2011 बैच भारतीय राजस्व सेवा के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री सुहास जी. दबडे को भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा 93-कुढनी विधान सभा उप निर्वाचन में व्यय प्रेक्षक बनाया गया। उन्होनें एमसीएमसी कोषांग जो जिला जन सम्पर्क कार्यालय में संचालित है, का निरीक्षण किया साथ ही एमसीएमसी नोडल पदाधिकारी दिनेश कुमार को आवश्यक दिशा निदेश दिया । कोषांग में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॅानिक माध्यम से चुनावी खबरों पर नजर रखी जा रही है। सोशल मीडिया पर भी प्रत्याशियों के प्रचार व्यय पर नजर रखी जा रही है।
93-कुढ़नी विधान सभा उप निर्वाचन में इलेक्ट्राॅनिक माध्यम से प्रचार करने वाले प्रत्याशियों पर रहेगी पैनी नजर
भारत निर्वाचन आयोग दिल्ली के दिशा निर्देश में जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणीकरण अनुश्रवण समिति का गठन कर लिया गया । नोडल पदाधिकारी के रूप में मीडिया कोषांग प्रभारी दिनेश कुमार को नामित किया गया है। यदि कोई प्रत्याशी इलेक्ट्राॅनिक माध्यम यथा टेलिविजन चैनल, केवल नेटवर्क रेडियो (एफ0एम0 चैनल सहित), सोशल मीडिया पर प्रसारित करना चाहते है तो उन्हें अनिवार्य रूप से एमसीएमसी कोषांग से पूर्व प्रमाणीकरण प्राप्त करना होगा।
निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग से संबंधित शिकायत अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष एवं काॅल सेन्टर का गठन कर दिया गया है। व्यय अनुश्रवण कोषांग जो सदर अस्पताल रोड स्थित वाणिज्य-कर कार्यालय के तृतीय तल पर कार्यरत है । नियंत्रण कक्ष एवं काॅल सेंटर स्थापित किया गया है जो चुनाव की घोषण से मतदान की तिथि तक प्रथम तल पर कार्यरत (24×7) है। इस नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 0621-2245070 है यह नम्बर टाॅल फ्री है जिस पर अभ्यर्थीयों द्वारा खर्च किये जाने वाले या मतदाताओंको डराने, लुभाने इत्यादि से संबंधित सूचना जन सामान्य/अन्य द्वारा दी जा सकती है।
विधि और न्याय मंत्रालय, विधायी विभाग के अधिसूचना संख्या 3667 (ई) दिनांक 19 अक्टूबर 2020 के अनुसार निर्वाचनों का संचालन नियम 1961 के नियम 90 में संसोधन करते हुए प्रत्याशियों के निर्वाचन व्यय की अधिकतम धन राशि को बढ़ा दिया गया है। बिहार राज्य में विधान सभा निर्वाचन के लिए 30,80,000 (तीस लाख अस्सी हजार) राशि निर्धारित की गई है।
टीम :- मौर्य ध्वज एक्सप्रेस
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें