उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विश्वविद्यालयों में NAAC नई दिल्ली से एक्रेडिटेड बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी के कुलपति प्रो. मुकेश पाण्डेय और कुलसचिव श्री विनय कुमार सिंह एवं शोध प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. एस.पी. सिंह ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा और शोध के क्षेत्र में गुणवत्ता के संवर्धन के लिए परस्पर विचार विमर्श करके चार्टर्ड इंटरनेशनल दा विंसी यूनिवर्सिटी, डेलावारे यूएसए के कार्यकारी एव प्रशासनिक कुलपति प्रो. विश्व नाथ मौर्य (Executive Vive Chancellor Prof. Dr. Vishwa Nath Maurya) को एमओयू अमुबंध पर हस्ताक्षर के लिए दिनांक 19 सितंबर 2022 को आयोजित कार्यक्रम में आमन्त्रित किया। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी में शोध प्रकोष्ठ के निदेशक प्रोफेसर डॉ. एस.पी. सिंह द्वारा संचालित उक्त एमओयू कार्यक्रम में कुलपति प्रो. मुकेश पाण्डेय ने अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय के एक्जीक्यूटिव वाइस चांसलर प्रो. विश्व नाथ मौर्य (Executive VC Professor Emeritus Dr.Vishwa Nath Maurya) का हार्दिक स्वागत करते हुए वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई का स्मृतिचिन्ह भेंट किया। इस स्वागत समारोह के अवसर पर बीयू के कुलसचिव श्री विनय कुमार सिंह, वित्त अधिकारी श्री वासी मोहम्मद, साइंस डीन प्रो.आर.के.सैनी, इंजीनियरिंग डीन प्रो.एम. एम. सिंह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो.अनिल काबिया, प्रो.अपर्णा राज, प्रो. प्रशांत गुप्ता, प्रो.अवधेश कुमार मौर्य, डॉ. ऋषि सक्सेना, डॉ. कौशल तिवारी, डॉ. अनु सिंगला समेत अन्य संकायों के डीन और फैकल्टी मेंबर्स उपस्थित हुए और अपने विचार व्यक्त किए तथा विचार विमर्श के दौरान उनकी फोटोग्राफी ली गई।। बीयू के कुलपति प्रो. मुकेश पाण्डेय के हार्दिक स्वागत करने पर चार्टर्ड इंटरनेशनल दा विंसी यूनिवर्सिटी, डेलावारे यूएसए के कार्यकारी एव प्रशासनिक कुलपति प्रो. विश्व नाथ मौर्य (Executive Vice Chancellor Prof. Dr. Vishwa Nath Maurya) ने साभार धन्यवाद व्यक्त किया।।एमओयू कार्यक्रम में दो अमेरिकी विश्वविद्यालय चार्टर्ड इंटरनेशनल दा विंसी यूनिवर्सिटी, डेलावारे और बेस्ट कोस्ट इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ साइंसेज, टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट एंड आर्ट्स, डेलावारे/वॉशिंगटन डीसी यूएसए एवं एक अर्जेंटीना के क्राउन यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल के साथ बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के कुलपति प्रो.मुकेश पाण्डेय ने एमओयू अमुबंध पर हस्ताक्षर किया। एमओयू कार्यक्रम के दौरान क्राउन यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल, सांता क्रूज प्रोविंस,अर्जेंटीना के वाइस चांसलर, यूनेस्को लॉरिएट प्रो. बशीरु अरेमयू ( Vice Chancellor, UNESCO Laureate Prof. Dr. Bashiru Aremu) को भी ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जोड़कर वीसी प्रो. मुकेश पाण्डेय, एक्जीक्यूटिव वीसी प्रो. विश्व नाथ मौर्य और शोध प्रकोष्ठ निदेशक प्रो. एस. पी. सिंह से विस्तृत चर्चा हुई।
एमओयू कार्यक्रम में चार्टर्ड इंटरनेशनल दा विंसी यूनिवर्सिटी (CIDVU,) यूएसए के कार्यकारी एवं प्रशासनिक कुलपति प्रो.विश्व नाथ मौर्य (Executive Vice Chancellor Prof. Vishwa Nath Maurya) ने उपस्थित सभी विद्वतगणों को एक प्रेस कांफ्रेंस के जरिए अवगत कराया कि एमओयू अनुबंध पर दोनों विश्वविद्यालयों के कुलपतियों द्वारा हुए हस्ताक्षर के अनुसार बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के छात्र छात्राओं को यूजी, पीजी और पीएचडी एवं पोस्ट डॉक्टरेट की डिग्री अनुबंधित अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों से डुअल सर्टिफिकेशन के साथ प्राप्त हो सकेंगे जिससे उनके शिक्षा और शोध की गुणवत्ता में भी सुधार की अपार संभावनाएं बढ़ेंगी और वैश्विक स्तर पर उनको रोजगार के अवसर मिलने में भी सहयोग मिल सकेगा। एग्जीक्यूटिव वीसी प्रो. विश्व नाथ मौर्य ने यह भी स्पष्ट किया कि फैकल्टी एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत अनुबंधित अमेरिकी और भारतीय विश्वविद्यालयों के फैकल्टी मेंबर्स अपनी शैक्षिक योग्यता और शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए विदेशी विश्वविद्यालयों में पठन -पाठन का कार्य कर सकेंगे जिससे उत्कृष्ट शिक्षा और शोध के क्षेत्र मे वैश्विक स्तर पर उनकी साख बढ़ेगी। एग्जीक्यूटिव वीसी प्रो. वी.एन.मौर्य (Executive VC Prof. Dr. V.N .Maurya) ने और आगे अवगत कराया कि आगामी वर्षों में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी, मदर टेरेसा वूमेंस यूनिवर्सिटी चेन्बई, डी.वाई. पाटिल यूनिवर्सिटी पुणे समेत कई अन्य भारतीय विश्वविद्यालयों के कोलाबोरेशन में अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस आयोजित किया जायेगा जिससे वैश्विक स्तर पर शोध छात्रों और शिक्षकों को लाभान्वित होने का सुनहरा अवसर मिलेगा।
कार्यक्रम में अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.विश्व नाथ मौर्य को बुंदेलखंड विश्विद्यालय के कुलपति प्रो.मुकेश पाण्डेय ने शोध प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो.एस.पी.सिंह,अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. अनिल काबिया, प्रो. अपर्णा राज, प्रो. प्रशांत गुप्ता, प्रो. अवधेश कुमार मौर्य, डॉ. अनु सिंगला, डॉ. ऋषि सक्सेना, डॉ. कौशल तिवारी एवं अन्य कई विद्वतगण की उपस्थिति में हार्दिक स्वागत करते हुए वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई के स्मृति चिन्ह मोमेंटो भी भेंट किया जिस पर एक्जीक्यूटिव वाइस चांसलर प्रो. विश्व नाथ मौर्य ने साभार धन्यवाद व्यक्त किया । वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अर्जेंटीना के क्राउन यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल के वाइस चांसलर, यूनेस्को लॉरियेट प्रो. बशीरू अरेम्यू ( Vice Chancellor, UNESCO Laureate Prof. Dr. Bashiru Aremu) से भी एमओयू अनुबन्ध से संबंधित आवश्यक बिंदुओं प विस्तृत र विचार विमर्श किया गया।। दो अमेरिकी और एक अर्जेंटीना अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के साथ एमओयू अनुबंध पर हस्ताक्षर होने की बाद बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के छात्र छात्राओं को साइंस, टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट और आर्ट्स के कई महत्वपूर्ण विषयों में अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों से भी डुअल सर्टिफिकेशन के साथ डुअल डिग्री प्राप्त करने का सुनहरा अवसर मिल सकेगा। वहीं करार हुए एमओयू अनुबंध के द्वारा दोनों विश्वविद्यालयों के फैकल्टी मेंबर्स को भी फैकल्टी एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत शैक्षिक योग्यता और शैक्षणिक एवं शोध की गुणवत्ता बढ़ाने का अवसर प्राप्त होगा। उक्त कार्यक्रम मैं बीयूं के अधिकांश सीनियर फैकल्टी मेंबर्स, प्रशासन से जुड़े अधिकारी गण एवं नॉन टीचिंग स्टॉफ उपस्थित रहे और कुलपति प्रो. मुकेश पाण्डेय के नेतृत्व में निदेशक प्रो. एस.पी. सिंह, डॉ. ऋषि सक्सेना और जर्नलिज्म विभाग के डॉ. कौशल तिवारी इत्यादि के सक्रिय योगदान से कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित मीडिया कर्मियों का सहयोग भी विशेष रूप से सराहनीय रहा। जर्नलिज्म विभाग के डॉ. कौशल तिवारी ने एमओयू कार्यक्रम के संचालक प्रो. एस.पी. सिंह, निदेशक शोध प्रकोष्ठ, के साथ रहकर अपेक्षित सहयोग किया।
टीम :- मौर्य ध्वज एक्सप्रेस
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें