टीम :- मौर्य ध्वज एक्सप्रेस
मीनापुर प्रखंड कांग्रेस कमिटी के द्वारा एक दिवसीय सत्याग्रह धरना सह पद यात्रा का आयोजन किया गया,
मुजफ्फरपुर, मीनापुर दिनांक 19 जून 2022 को मानिकपुर स्थित प्राथमिक उर्दू विद्यालय के प्रांगण में प्रखंड कांग्रेस कमिटी के द्वारा एक दिवसीय सत्याग्रह धरना सह पद यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें कांग्रेसी नेताओं ने नेशनल हेराल्ड मामले में ई डी द्वारा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से पूछताछ पर आपत्ति जताई, कांग्रेस पार्टी का कहना है कि पूछताछ के नाम पर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है, विरोध में कांग्रेस नेताओं ने प्राथमिक उर्दू विद्यालय मानिकपुर के प्रांगण में धरना दिया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी और पद यात्रा की सत्याग्रह धरना का नेतृत्व, प्रखंड कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष सुल्तान अहमद खान ने की इस अवसर पर प्रखण्ड कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष अजित कुमार सिन्हा ने धरना सभा को संबोधित करते हुय कहा कि देश महंगाई, बेरोजगारी एवं भ्रष्टाचार की मार झेल रहा है, लाखों युवा अपने भविष्य को लेकर सड़क पर हैं, लेकिन इस पर ध्यान देने की बजाय केंद्र की भाजपा सरकार बदले की भावना से विरोधी दल के नेताओं की आवाज दबाने में लगी है,पार्टी इसका शांतिपूर्ण सत्याग्रह और पदयात्रा कर विरोध कर रही है, अगर ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग बंद नहीं हुआ तो आगे भी धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम जारी रहेगा, बिहार प्रदेश संगठन महासचिव लोक क्रांति यादव ने कहा कि सरकार अपनी मनमानी कर रही है, अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल कर रही है, केंद्र सरकार बदले की भावना से ईडी का और सीबीआई का गलत उपयोग कर नेता की छवि को धूमिल करने की साजिश कर रही है जो सरासर गलत है,एक दिवसीय सत्याग्रह धरना सभा को जिला कांग्रेस महासचिव केदार सिंह पटेल ने भी संबोधित करते हुए कहा कि यह सरकार हर मोर्चे पर विफल है ।आम जनता को गुमराह कर यह सत्ता में आई है लेकिन अब इसे आम जनता से कोई मतलब सरोकार नहीं है इस सरकार मे महंगाई चरम पर है, बेरोजगारों के साथ खिलवाड़ हो रहा है, किसानों के साथ खिलवाड़ हो रहा है, जिसे कांग्रेस पार्टी अब सहन नहीं करेगी अगर इस पर पूरी तरह लगाम नहीं लगा तो भयंकर प्रदर्शन होगा । मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी मो जिन्ना मो तौहिद आजाद, सरपंच तुर्की पंचायत, वीरेंद्र कुमार पंडित, विजय कुमार, पंकज श्रीवास्तव, श्याम सुंदर प्रसाद यादव, सत्तार अंसारी, रहमत खान, सुरेश राय,मोहम्मद उमेद खान, डॉ सादाव हुसैन, मो मुमताज,मो आर्यन आदि सैकड़ों नेता गण उपस्थित थे ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें