जिला बाल संरक्षण ईकाई मुजफ्फरपुर व एक्शन एडके संयुक्त तत्वावधान में बाल श्रम के विरुद्ध सहित बच्चों पर होने वाली हिंसा के विरुद्ध तथा विद्यालय से जोड़ने के लिए आज दिनांक 10 मई 2022 को बाल गृह मुजफ्फरपुर से सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई, मुजफ्फरपुर उदय कुमार झा, संजीव कुमार, अध्यक्ष, जिला बाल कल्याण समिति, मुजफ्फरपुर, अविनाश डे, अधीक्षक, बाल गृह, मुजफ्फरपुर, एवं एक्शन एड से अरविन्द कुमार, जिला समन्वयक, मुजफ्फरपुर जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है ।
सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण ईकाई ने बाल श्रम के संबंध में जानकारी दी कि यह सभ्य समाज के माथे पर कलंक का टीका है। उन्होंने बाल श्रम निषेध अधिनियम 1986 के तहत काम पर ले जाने वाले बच्चों के नियोक्ताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कही। सभी 6-14 वर्ष के बच्चे स्कूल में हों और कैसे उनका छीजन न हो इसके लिए सामाजिक क्षेत्र के लोगों को आगे आने का आह्वान किया। जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष ने बच्चों के संरक्षण को लेकर अधिकाधिक जागरूकता फैलाने को लेकर बल दिया। उन्होंने कहा कि बाल श्रम के साथ साथ बाल विवाह भी एक सामाजिक कोढ़ है जिसके उन्मूलन को लेकर अत्यधिक जागरूकता की आवश्यकता है। सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण ईकाई ने जोर देते हुए कहा कि एक्शन एड द्वारा बाल संरक्षण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया जा रहा है। साथ हीं उन्होंने लोगों से अपील की कि बाल विवाह, बाल श्रम और दहेज प्रथा जैसी सामाजिक कुरीतियों के प्रभावी रोकथाम के लिए इस तरह के अभियान की जरूरत है।आज मुजफ्फरपुर शहर में, रेलवे स्टेशन, इमली चट्टी बस स्टैंड, भगवानपुर चौक इत्यादि जगहों पर जागरूकता वाहन से प्रचार कर रही है । यह जागरूकता रथ एक सप्ताह तक मुजफ्फरपुर जिले के महत्त्वपूर्ण बाजारों व श्रमिक अड्डों पर संबंधित जानकारी तथा बाल सुरक्षा (बाल विवाह, बाल श्रम आदि को रोकने के लिए) संबंधित जागरूकता फैलायेगी। जागरूकता रथ के साथ एक्शन एड के वोलिंटियर जगह -जगह नुक्कड़ सभाओं का आयोजन करेंगे। इस मौके पर एक्शन एड के प्रखंड समन्वयक, राजगीर कुमार, रामसुंदर राम व एक्शन एड के वोलिंटियर, जगदीश मांझी, संजय मांझी, मो• हैदर अली, एवं नागेन्द्र मांझी मौजूद थे।
टीम :- मौर्य ध्वज एक्सप्रेस
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें