टीम :- मौर्य ध्वज एक्सप्रेस
बोचहां सीएचसी प्रभारी ने बच्चो को ड्रॉप पिलाकर आज से शुरू हुए चार दिवसीय पोलियो कार्यक्रम अभियान का किया शुभारंभ ।
सीएचसी बोचहा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनी चौधरी एवं विक्रांत विक्की ने संयुक्त रूप से 1 वर्ष के बच्चे को पोलियो का ड्राप पिलाकर आज से शुरू हुए चार दिवसीय पोलियो कार्यक्रम अभियान का शुभारंभ किया । पोलियो अभियान आज से शुरू होकर 2 मार्च तक चलेगा । कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा इस बाबत हमारी मुकम्मल तैयारी तैयारी थी ।आज विभिन्न केंद्रों पर 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो दवा पिलाई जाएगी । फिर छूटे हुए बच्चों को घर घर जाकर पोलियो कर्मी अभियान को पूर्ण करेंगे । कोई भी बच्चा पोलियो ड्राप पीने से वंचित नहीं रहे इसकी पूरी कोशिश की जा रही है । वही विक्रांत विक्की ने पोलियो अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाने के लिए लोगों से अपील की । फार्मासिस्ट देवेंद्र कुमार ने कहा कि पोलियो ड्रॉप का दो बूंद बच्चों के जीवन को सुरक्षित कर सकता है। इस अभियान में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बच्चों के अभिभावकों की भी अहम भूमिका है ।पोलियो अभियान की सफलता के लिए बच्चों के माता-पिता को आगे आने की जरूरत है ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें