समस्तीपुर , हसनपुर प्रखण्ड के अहिलवार पंचायत में युवा साथी की ओर से महान समाजसेवी शहीद हरेराम यादव का जन्म दिन सेवा दिवस (दौड़ प्रतियोगिता) के रूप में मनाया गया।
इस प्रखण्ड के बुद्धिजीवी युवा दौड़ प्रतियोगिता में हिस्सा लियायुवाओं को शहीद हरेराम यादव के जन्म दिवस को जागरूक होने के प्रति यह दौड़ प्रतियोगिता आयोजित किया गया था।
इस कार्यक्रम के अवसर पर इंडियन आर्मी बब्लू यादव ने कहा कि हम दिन रात जनसेवा में समर्पित है। इन्होंने अपने चाचा जी के अनुसरण करते हुए उनके जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में युवाओं को मोटिवेट किए हैं ।
इस अवसर पर इंडियन आर्मी बब्लू यादव, अमीन संघ प्रदेश अध्यक्ष त्रिभुवन कु. यादव, कहानीकार एम. के. गुंजन, नितीश कुमार अंशु, हरिहर यादव, कमलेश , व इस प्रतियोगीता में सफल युवा रवि कु. कैलाश, रोहित, अखिलेश , अवधेश, युवराज, गोविंद, लक्ष्मण, निर्दोष अन्य युवा साथी सफल हुए।
टीम :- मौर्य ध्वज एक्सप्रेस
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें