12 मई को सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार महोत्सव आयोजित किया जाएगा।
मुजफ्फरपुर :--चाणक्य विद्यापति सोसाइटी द्वारा आगामी 12 मई को सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार महोत्सव आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।रविवार को सोसाइटी की कोर कमिटी की बैठक प्रधान कार्यालय बावन विघा मे हुई, जिसमें सर्वसम्मति से इस कार्यक्रम को लेकर घोषणा की गई।उक्त निर्णय की घोषणा करते हुऐ संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित विनय पाठक(प्रधान पुजारी, गरीबनाथ मंदिर) ने बताया कि यह आयोजन शहर के बी.एम.पी.स्थित दुर्गा मंदिर मे सम्पन्न होगा।वहीं राष्ट्रीय संरक्षक पंडित शम्भूनाथ चौबे(वरिष्ठ समाजसेवी) ने बताया कि सोसाइटी विगत कई वर्षों से यह महोत्सव करती आ रही है।लेकिन विगत दो सालों से कोरोना के कारण इस पर ग्रहण लगता रहा है।कहा कि मई महीने मे कोरोना गाइडलाइन के तहत भव्य व शानदार तरीके से महोत्सव का आयोजन होगा।जिसकी आगे की रूपरेखा व रणनीति को लेकर पुन: बैठक किया जाऐगा।उधर सोसाइटी की तरफ से जानकारी दी गयी कि इच्छुक लोग जनेऊ संस्कार के लिऐ अपने बरूआ का रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।मौके पर संगठन मंत्री पं अजयानंद झा,जिला अध्यक्ष पंडित प्रवीण कुमार झा,पंडित अभय चौधरी, पं पप्पू झा,पं इन्द्र कान्त झा,पं अशोक झा,पंडित विशाल झा,कोषाध्यक्ष पिन्कू झा आदि मौजूद रहे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें