बरेली , दिनांक 26 फरवरी 2022 को उ0प्र0 शासन द्वारा मान्यता प्राप्त संगठन "राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उ0प्र0" का 57 वा स्थापना दिवस परिषद कार्यालय पर जिलाध्यक्ष माननीय सुनील कुमार जैन जी की अध्यक्षता में बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परिषद के संरक्षक डॉ0 डी0एन0 शर्मा जी रहे। संचालन इंजी0 विवेक शर्मा ने किया। मुख्य अतिथि व मंचासीन पदाधिकारियों का फूल मालाओं से एवं बेच लगाकर स्वागत किया। परिषद की स्थापना, उद्देश्य, कर्मचारी हित मे किये गये कार्यो, पुरानी पेंशन योजना (OPS) बहाली हेतु, कैशलेस चिकित्सा कार्ड जारी कराने हेतु, संविदा कर्मियों को नियमित कराये जाने हुतु किये गए आन्दोलनों से अवगत कराया गया। वर्तमान समय मे उक्त परिषद का महत्व बताया गया। परिषद के प्रदेश अध्यक्ष इंजी0 हरि किशोर तिवारी जी के पुरानी पेंशन बहाली हेतु किये जा रहे अथक प्रयासों व कार्यो की प्रशंसा की गई।
उक्त कार्यक्रम में परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कृषि अधीनस्थ सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री राधा रमन मिश्रा, परिषद मण्डल अध्यक्ष एवं बेसिक शिक्षा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष श्री तापस मिश्रा, परिषद के मण्डल मंत्री एवं कृषि अधीनस्थ सेवा संघ के जिलाध्यक्ष श्री मुरारी लाल गंगवार, परिषद के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री सर्वेश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष श्री सर्वेश कुमार मौर्य, जिला कोषाध्यक्ष श्री दीनदयाल रस्तोगी, संघर्ष समिति के चैयरमैन डॉ0 अंचल जी अहेरी, श्री उमेश चन्द्र वर्मा सहित परिषद के समस्त पदाधिकारी, समस्त घटक संगठनो के पदाधिकारी व सदस्य गण उपस्थित रहे।
सर्वेश कुमार मौर्य (जिला उपाध्यक्ष )"राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उ0प्र0" जनपद शाखा- बरेली (उ0प्र0)।
टीम :- मौर्य ध्वज एक्सप्रेस
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें