बिहारीगंज प्रखण्ड प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति लि० के अध्यक्ष डी के कुमार ने जिला पदाधिकारी मधेपुरा को पत्र ई - मेल के माध्यम से भेजा । उन्होंने कहा है कि हमारे यहाँ के किसानों से जो सब्जी बिचैलियों लेता है उसे सीधे बाजार में दोगुना रेट में बेचता है जो किसान को उचित मूल्य नहीं मिल पाती है ।इसलिए बिहारीगंज प्रखण्ड प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति लि० के अध्यक्ष ने जिला पदाधिकारी मधेपुरा को पत्र के माध्यम से स्थानीय अंचलाधिकारी द्वारा चिह्नित सब्जी मंडी में आउटलेट की मांग की है जहाँ उचित रेट में आम जनता को सब्जी उपलब्ध हो सके, जिससे किसानों को बिचैलियों से मुक्त होकर उचित मूल्य मिल सकें एवं माननीय मुख्यमंत्री जी का महात्माकांक्षी योजना का लाभ मिल सकें एवं "हर भारतवासी के थाली में बिहारी तरकारी" का माननीय मुख्यमंत्री जी का सपना साकार हो सकें!
टीम :- मौर्य ध्वज एक्सप्रेस
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें