मधेपुरा, दिनांक 21-1-2022 स्नातकोत्तर रसायन विज्ञान विभाग, भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के विभागाध्यक्ष डा०कामेश्वर कुमार के तीन साल के कार्यकाल में नियमित रूप से वर्ग संचालन,प्रयोगिक कक्षा का संचालन आनलाईन एजुकेशन हेतू स्मार्ट क्लास को विकसित करना प्रयोगशाला को सुसज्जित करने सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्य सम्पादित किया गया! नये परिसर में विभाग को स्थापित करने में इनका कार्यकाल स्वर्णिम काल में गिना जाएगा!
वहीं प्रोफेसर ( डा०) अशोक कुमार यादव नये विभागाध्यक्ष के रूप में योगदान दिये, इससे पूर्व प्रोफेसर अशोक कुमार यादव विश्वविद्यालय के विभिन्न पदों का ( कुलानुसाशक, अध्यक्ष, छात्र कल्याण तथा संकायध्यक्ष विज्ञान ) निर्वाहन किये । प्रोफेसर यादव ने कहा कि वर्ग संचालन, प्रायोगिक कक्षा एवं शोधार्थीयों को समूचित सुविधा प्रदान किया जाएगा एवं सवों के सहयोग से विभाग का चतुर्दिक विकास और छात्र/छात्रओं के हित को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी । इस अवसर पर, प्रो०( डा०) नवीन कुमार संकायध्यक्ष विज्ञान, डा० अशोक कुमार,डा० मोहित कुमार घोष,डा० रमेश कुमार,डा० अनिल कुमार,प्रोफेसर अरूण कुमार,डा० अरविंद कुमार, प्रोफेसर ( डा०) कैलाश प्रसाद यादव, वी०एन० मुस्टा के अध्यक्ष, महासचिव प्रो०( डा०) नरेश कुमार ने बधाई एवं शुभकामनाएं दिये, विभाग के कर्मचारी रामनरेश भारती, शोधार्थी बिट्टू कुमार, बिट्टू कुमार मिश्रा सहित अन्य छात्र/छात्रा उपस्थित हुये ।
टीम :- मौर्य ध्वज एक्सप्रेस
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें