कोरोना से जिले में पहली मौत।
मुजफ्फरपुर,:-जिले में रविवार को एक कोरोना मरीज की मौत हो गई। वह सरैया का रहने वाला था। जिसकी उम्र 55 वर्ष थी। वह SKMCH (श्री कृष्णा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल) के कोविड वार्ड में भर्ती था। इसकी पुष्टि SKMCH अधीक्षक बाबू साहेब झा ने की है। उन्होंने कहा कि उक्त मरीज को किडनी की भी बीमारी थी। उसे 14 जनवरी को SKMCH में किडनी सम्बन्धित बीमारी के जांच के लिए लाया गया था। इस दौरान उसका कोरोना जांच किया गया। जिसमें वह पॉजिटिव आया। इसके बाद उसकी हालत को देखते हुए उसे कोविड वार्ड में भर्ती किया गया था। जहां उसका इलाज शुरू हुआ। लेकिन, आज उसकी मौत हो गयी। इसके बाद कोविड प्रोटोकॉल के तहत उसका दाह संस्कार किया गया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें