शिवहर , एक साहित्यकार द्वारा चक्रवर्ती सम्राट अशोक की तुलना औरंगजेब से करने के खिलाफ 25 जनवरी को वैशाली अशोक स्तम्भ से पटना तक महात्मा फुले समता परिषद की ओर से मार्च निकाल कर, कथित साहित्यकार के पुरस्कार वापसी की तथा उनके द्वारा लिखी गई पुस्तक को प्रतिबंधित करने की मांग की जाएगी।
आज बेलसंड विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी ठाकुर धर्मेंद्र सिंह के पैतृक आवस मंगूरहा में तैयारी समिति की एक बैठक पटना से नियुक्त जिला प्रभारी रामा शंकर कुशवाहा की देख रेख में सम्पन्न हुई है।
जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में विनोद कुशवाहा ने कहा की एक ख़ड़यंत्र के तहत चक्रवर्ती सम्राट अशोक की गरिमामयी इतिहास को विवदित बनाया जा रहा है, सम्राट अशोक का स्तम्भ और चक्र देश के सम्मान का प्रतिक है।
ठाकुर धर्मेंद्र सिंह ने बताया की उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में पुरे बिहार से लोग वैशाली में एकत्रित होकर प्रतिरोध दर्ज करेंगे, जिसमे दर्जनों कार्यकर्त्ता शिवहर से भी भाग लेंगे।
टीम :- मौर्य ध्वज एक्सप्रेस
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें