टीम :- मौर्य ध्वज एक्सप्रेस
जदयू को मजबूत करने को लेकर पंचायत स्तरीय बैठक में पूर्व विधायक महेश्वर यादव भी पहुंचे बंदरा,पार्टी को लेकर हुई गहन चर्चा ।।
दिनांक 15 जनवरी 2022 को बंदरा प्रखंड के बड़गांव, सिमरा और हरपुर ग्राम में जदयू का पंचायत स्तरीय बैठक संपन्न हुआ। बैठक में गांव में जदयू की मजबूती प्रदान करने के हेतु संगठन को मजबूत बनाने पर विचार विमर्श हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुशवाहा ने किया।बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक महेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि वे स्वय गांव गांव पहुंचकर संगठन से हर वर्ग को जोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बडी संख्या में नौजवान और महिलाओ का रुझान पार्टी की तरफ बढ़ा है। बैठक को संबोधित करने वाले अन्य नेताओं में जिला उपाध्यक्ष केदार मेहता, पूर्व जिला पार्षद उपेंद्र पासवान, युवा जदयू प्रभारी तिरहुत प्रमंडल प्रभात किरण, जिला महासचिव जय प्रकाश यादव, पूर्व उप प्रमुख दिनेश राय, पूर्व प्रमुख पति रंजीत पोद्दार, मोहम्मद कलाम, जदयू नेता दुर्गा शर्मा, बड़गांव अध्यक्ष धनंजय भारती, किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष कपीलदेव सिंह , उमेश भंडारी आदि प्रमुख थे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें