जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर के निर्देशानुसार जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, मुजफ्फरपुर एवं जिला शिक्षा विभाग मुजफ्फरपुर के संयुक्त तत्वाधान में भूकंप सुरक्षा सप्ताह 2022 एवं 'सुरक्षित शनिवार' मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों, शिक्षकों तथा निजी विद्यालयों के संचालकों का एक दिवसीय भूकंप सुरक्षा जागरूकता एवं भूकंप रोधी भवन निर्माण तकलीक पर संवेदीकरण प्रशिक्षण आयोजित किया गया। उक्त प्रशिक्षण में संबोधित करते हुए श्री अब्दुस सलाम अंसारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, मुजफ्फरपुर ने कहा कि भूकंप एक आकस्मिक रूप से घटित होने वाली आपदा है, जिसका व्यापक प्रभाव प्रमुख रुप से भवनों पर पड़ता है। हमारी कोशिश होनी चाहिए कि अधिक से अधिक भूकंप रोधी भवन बनाए जाएं तथा विद्यालयों को भूकंप के प्रति सूचित किया जाए। शिक्षा विभाग सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों को जागरूक करने के साथ-साथ समुदाय को जागरूक करने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए कृतसंकल्पित है।
इस ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रोफ़ेसर विजय कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर, सिविल इंजीनियरिंग विभाग सह प्रभारी पदाधिकारी, अर्थक्वेक सेफ्टी क्लीनिक, मुजफ्फरपुर प्रौद्योगिकी संस्थान (एम.आई.टी) मुजफ्फरपुर द्वारा प्रस्तुतीकरण के माध्यम से प्रतिभागियों को भूकंप निर्माण तकनीक पर प्रशिक्षित किया गया ।तथा शिक्षकों को भूकंप सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए, जिनका उपयोग करके विद्यालयों को भूकंप आपदा के प्रति अधिक सुरक्षित बनाया जा सकता है। प्रोफेसर विजय कुमार ने बताया कि मुजफ्फरपुर जिला भूकंप जोन 4 के अंतर्गत आता है जोकि अत्यंत संवेदनशील जिलों की श्रेणी है। हम लोग भूकंप के प्रभाव को केवल जागरूकता एवं मजबूत और टिकाऊ भवन निर्माण से ही कम कर सकते हैं। प्रोफ़ेसर कुमार द्वारा अर्थक्वेक सेफ्टी क्लीनिक के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई जहां शिक्षक तथा विद्यार्थी भ्रमण कर भूकंप रोधी भवनों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
श्री मो० साकिब खान, कंसलटेंट/डीएम प्रोफेशनल, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, मुजफ्फरपुर द्वारा प्रतिभागियों को सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के तहत की जाने वाली गतिविधियों, विद्यालय आपदा प्रबंधन योजना तथा विद्यालय आपदा प्रबंधन समिति के गठन पर जानकारी दी गई। विद्यालय सुरक्षा से संबंधित विभिन्न हितभागियों को इस प्रक्रिया में सम्मिलित करने पर जोर दिया गया। श्री मो साकिब खान ने कहा कि विद्यालय समुदाय के केंद्र बिंदु होते हैं तथा विद्यालयों के माध्यम से समाज तक आपदा जोखिम न्यूनीकरण संबंधित जागरूकता का प्रसार व्यापक स्तर पर किया जा सकता है।
टीम :- मौर्य ध्वज एक्सप्रेस
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें