गायघाट में महिला समेत पांच शराब धंधेबाज गिरफ्तार।
मुजफ्फरपुर :-बिहार में शराबबंदी कानून के बाबजूद अवैध शराब का धंधा रुक नहीं रहा है।जिले में जहरीली शराब पीने से मौत मामला रूक नहीं रहा है। इधर जिले के रूपौली में शराब पीने से मौत हो गई हैं। जिले में धड़ल्ले से शराब की तस्करी हो रही है। यहां गांव-गांव में शराब के धंधेबाज अड्डा जमाए बैठे हुए हैं।जगह-जगह खुलेआम शराब की बिक्री हो रही है। शराब माफिया के हौसले इतने बुलंद हैं कि आम लोगों को तो छोड़िए, पुलिस वालों को भी नहीं बकस रहे हैं। शराब के तस्कर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला कर देता हैं। सूबे में धड़ल्ले से शराब की बिक्री हो रही है। पुलिस एवं उत्पाद विभाग का दावा है कि जो भी शराबबंदी कानून के खिलाफ काम करेगा उस पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। हालांकि, कुछ दिनों से लगातार शराब मामलों में शराब जब्त करने के साथ शराबियों पर कार्रवाई हो रही है।इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर कारवाई करते हुए गायघाट पुलिस टीम ने जारंग चन्द्रहास नगर से छापेमारी कर 18 बोतल बिदेशी शराब के संग कई लोगों को लोगों को गिरफ्तार किया हैं।थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शराब धंधेबाज के विरूद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस के अनुसार लगातार छापेमारी की गई है।थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने तीन देशी शराब के संग धंधेबाज समेत दो नशेड़ी को गिरफ्तार किया हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें