मुजफ्फरपुर: - काजिमोहम्मद पुर थाना क्षेत्र के गन्नीपुर आईटीआई कॉलेज कैंपस में महिला की संदिग्ध स्तिथि में मौ'त,शव को देखने से लग रहा था की किसी ने हत्या कर शव को आईटीआई को कॉलेज के शौचालय से घिसट कर बाहर रखा हो , वही आईटीआई के एक चपरासी को शक के आधार पर पुलिस ने गिरफतार किया है .परिजनों न बताया की बीमार भाभी को देखने गन्नीपुर आई थी ,जहां टहलते हुए गन्नीपुर आईटीआई से गुजर के दौरान यह घटना घटी ,फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है ,वंही थाना द्वारा बताया गया की मामला संग्दिगध है पोएटमार्टम रिपोर्ट के बाद मामला साफ़ होगा .शव को पोस्टमार्टम के लिए s.k.m.c.h.भेज दिया है .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें