कोरोना वैक्सीन का टीका लेने के लिए लोगों में आई जागरूकता लगीं लंबी कतार।
सुगौली :-रविवार को कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण शिविर व्यवसायिक संघ सुगौली के द्वारा राजकीय कन्या मध्य विद्यालय सुगौली बाजार में लगाया गया।जिसमे लोग टिका लेने के लिए बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए,और महिला पुरुष ने कतार बद्ध होकर अपनी बारी आने पर टीका लगवाया।इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुगौली की एन एम राखी कुमारी ने सभी लोगों को टीका लगाया।वहीं व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता लोगो से अपनी बारी आने पर टीका लगवाने के लिए आग्रह भी किया,और अपने परिवार के सभी सदस्यों को भी टिका लगा कर कोरोना से बचाने को कहा।वही पी.एच.सी. प्रभारी डॉ नीतीश ध्वज सिंह का कहना है कि अब लोगो मे जागरूकता आया है,लोग कोरोना का टीका लेना अपना पहला दायित्व समझ रहे है,और टिका भी ले रहे है।अब सुगौली प्रखण्ड भी समपूर्ण टीकाकरण के तरफ बढ़ रहा है। इस अवसर पर व्यवसायिक संघ के अनिल कुमार गुप्ता,प्रियांशू सराफ,आदि सभी सदस्य उपस्थित थे।
कुंदन मिश्रा का रिपोर्ट।
सुगौली पू.च.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें