पिकअप लूट कर भाग रहे अपराधी को बोचहां थाना ने धर दबोचा, लूटी हुई पिक अभी बरामद । रात्रि 11:00 से 1:00 के बीच अपराधी बोचहां थाना क्षेत्र एनएच 57 बोतल चौक के समीप से पिकअप लूटकर फरार हो गया ।वही इसको लेकर गुरुबार रात्रि पुलिस को सूचना मिला की वही पिक अप अभी सरफुद्दीनपुर से गुजर रही है । तो बोचहां थाना के सक्रिय टीम ने गाड़ी का पीछा कर सरफुद्दीनपुर ओवरब्रिज के पास हीं लूटेरा को धर दबोच लिया । पुलिस के अनुसार की गाड़ी को आते देख दोनों लुटेरा गाड़ी से कूद कर भाग गया । जिसके बाद पुलिस ने भी उसके पीछा कर दोनों अपराधियों को दबोच कर गिरफ्तार कर लिया. .पिकअप चालक ने कहा वह खाली पिकप लेकर मोतिहारी स अपने घर दरभंगा जा रहा था ,तभी सर्फुद्दीनपुर से पहले बोतल चौक के समीप उजला स्कार्पियो सवार पांच व्यक्ति जो हथियार के साथ थे ,गाडी रोका कर मारपीट घायल कर पिकप लेकर भाग निकला ,जिसका सुचना बोचहां थाना दिए ,जहाँ से बोचहां थाना तुरंत एक्शन लेकर दो अपराधियों को धर दबोचा एवं पिकप भी बरामद की गई .वही इसको बोचहां थाना ने बताया की पिकप चालक ने अपराधियों के शिनाख्त कर लिए ,शेष तीन अपराधियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें