मोतिहारी । विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल मोतिहारी के पदाधिकारियो के द्वारा चांदमारी चौक स्थित हनुमान मंदिर के समीप 1001 दीप प्रज्वलित किया और साथ ही सामुहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया वही इस कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे विहिप बजरंग दल जिला सह मंत्री ई ऋषभ श्रीवास्तव ने कहा कि 5 अगस्त एक ऐसा दीन है जिस ,दिन का पूरा हिन्दू समाज ना जाने कितने वर्षों से इंतजार कर रहा था आखिरकार प्रभु श्री राम का भव्य राम मंदिर निर्माण कार्य अयोध्या में शुरू हो चुका है उन्होंने बताया हर साल की भाँति इस साल भी प्रभु श्री राम मंदिर निर्माण के खुशी में विहिप के सभी बजरंगी यों के साथ दीपोत्सव मनाया मौके पर नगर सह संयोजक अभिनव पांडे ने बताया कि हमरा सौभाग्य है कि राम लाला के लिए अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण कार्य चालू हो चुका है बहुत जल्द निर्माण समाप्त होते ही बजरंगी अयोध्या के लिए प्रस्थान करेंगे। मौके पर वार्ड अध्यक्ष निखिल सिंह,राहुल सिंह ,उत्तम श्रीवास्तव, आकाश सिन्हा, मोहित वर्मा , निहाल सिंह , शशि, आशीष, राज गौरव , अमन सरकार, राज गौरव , ऋषभ राज , मनीष, रूपक, मयंक, तरुण , कुनाल , कट्टर हिंदू , अर्पित, शिव शंकर , प्रीतम , आदि बजरंगी मौजूद थे ।
संबाददाता -जितेश श्रीवास्तव
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें