मुजफ्फरपुर :- बोचहां प्रखंड के रामपुर जयपाल पंचायत में बारह लाख रुपया डस्टबिन घोटाला का मामला उजागर हुआ है .इसको लेकर मंगलबार को बसौली बिषहर स्थान चौक पे लोगो समेत कई वार्ड सदस्य ने वर्तमान मुखिया सुमित्रा देवी एवं उसके पति डस्टबिन में बहुत बाडा घोटाला का आरोप लगाया है .लोगो ने कहा की यहाँ दो डस्टबिन लगभग चार सौ लागत का बाटना है जिसके जगह पर मुखिया केवल एक वह भी कम कितम का डस्टबिन बांटा जा रहा है । उसमें भी कई लोगों ने शिकायत किया कि टूटा फूटा डस्टबिन का बंटवारा किया जा रहा है.इस बात को लेकर जब वार्ड सदस्य पति भिखारी साह से पूछा गया तो वह बताया की, मुखिया को इसके बारे में शिकायत करने पर धमकी देकर चुप रहने को बोलै जाता है ,मौर्य ध्वज टीम से बात चित करने के दौरान लोगो ने कहा की इस पंचायत में तीन वार्ड में ही नल जल योजना सही तरीका से काम क्र रहा है ।बाकी ग्यारह वार्ड में बिलकुल भी नल जल काम नहीं कर रहा है .वही और लोगो ने ने सोलर लाइट ,शौचालय समेत कई योजना का पैसा निकाल कर काम न कराने के आरोप लगाया .इस बाबत लोगो ने कहा की इस घोटाले का आवेदन जल्द बीडीओ और जिलाधिकारी को देकर मामले का जानकारी देंगे .
संवाददाता :- प्रेम शंकर कुमार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें