बाढ़ पीड़ितो को भोजन सामग्री बितरण किया गया ।
मोतिहारी:-केसरिया प्रखण्ड क्षेत्र के ढ़ेकहा पंचायत स्थित वार्ड नम्बर नौ एवं दस में बाढ़ पीड़ित लोगों को खाना का वितरण आनन्द कुमार गिरी उर्फ गिरी बाबा एवं बेतिया की रहने वाली मिकी कुमारी के द्वारा किया गया । गिरी बाबा का कहना है कि जनप्रतिनिधियों के जैसा हमलोगों को सोशल मीडिया वाला खाना खिलाकर हमको राजीनीतिक नही करना है ,हमलोगों ने एक मुहिम चलाया है जिसमे बाढ़ पीड़ितों को खाना का वितरण किया जा रहा है । उन्होंने ए बोला को जब बाढ़ पीड़ितों के पास कोई जनप्रतिनिधि आते है तो जिसके घर मे पाँच लोग होते है वहा सर्फ एक को खाना दिया जाता है । और कुछ लोगो को खाना वितरण कर के सिर्फ फ़ोटो खिंचवाते है और जमीनी हकीकत क्या है ए कोई जनप्रतिनिधि बया नही करते है । केसरिया में थोड़े पहले आई विधायक शालनी मिश्रा जी उन्होंने भी वही कार्य किया जो बाकी जनप्रतिनिधि करते है । मौके पे गिरी बाबा के सभी टीम रविन्द्र कुमार , धीरज कुमार , राकेश पंडित , हरदेव गिरी उपस्थित थे ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें