बेतिया:-बड़ी खबर बिहार के बेतिया अनुमंडल क्षेत्र से है, ।
जहां ट्रेन से कटकर तीन महिलाओं की मौत हो गई. इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आनन-फानन में पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. घटना बेतिया-नरकटियागंज रेलखंड पर महनाकुली ढाला के पास की है. चनपटिया और बेतिया रेलवे स्टेशन के बीच महना ढाला से लगभग 200 मीटर दूरी पर यह हादसा उस वक्त हुआ जब आनंद विहार से मुज्जफ्फरपुर जा रही सप्तक्रांति सुपरफास्ट ट्रेन वहां से गुजरी.मृतकों में दो लड़कियां और एक विवाहिता शामिल हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि हादसे में मरी दो लड़की और महिला आपस में मां व बेटी हैं, लेकिन घटना क्यों और कैसे हुई इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें