जिलाधिकारी ने हरी झण्डी दिखाकर पांच टीकाकरण गाड़ी को रवाना किया ।
शहरी क्षेत्र में 45 वर्ष एवं उससे ऊपर के व्यक्तियों को टीकाकरण से आच्छादित करने के मद्देनजर सरकार के निर्देश के आलोक में गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं। इस क्रम में आज जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार द्वारा समाहरणालय परिसर से पांच टीकाकरण एक्सप्रेस की रवानगी हरी झंडी दिखाकर की गई। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में टीकाकरण की गति को बढ़ाए जाने की दिशा में प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। इस क्रम में ही पांच टीकाकरण एक्सप्रेस की रवानगी की गई है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु टीकाकरण एक सशक्त माध्यम है। इस संबंध में माइक्रो प्लान के माध्यम से लाभार्थियों को उनके मोहल्ला /वार्ड के समीप ही टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। शहरी क्षेत्रों में 45 वर्ष के ऊपर के लोगों का कोविड-19 टीकाकरण उनके घर के समीप टीका एक्सप्रेस के द्वारा किया जाएगा।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें