मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में एसडीओ पश्चिमी द्वारा कांटी एवं मोतीपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया गया औचक निरीक्षण।
जिलाधिकारी प्रणव कुमार के निर्देश के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिमी श्री अनिल कुमार दास द्वारा आज कांटी और मोतीपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में कांटी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार के साथ स्वास्थ्य प्रबंधक अनुपस्थित पाए गए।रोस्टर के अनुसार पाली पूर्वाहन 8:00 बजे से अपराहन 2:00 बजे तक प्रतिनियुक्त चिकित्सक श्री सुमित संस्कार एवं श्रीमती मधुमिता कर्तव्य से अनुपस्थित पाए गए। साथ ही फार्मासिस्ट पवन घोष भी अनुपस्थित पाए गए। चिकित्सकों की अनुपस्थिति के कारण ओपीडी एवं इमरजेंसी वार्ड बंद पाया गया।प्रसूति वार्ड की स्थिति संतोषजनक पाई गई।एम्बुलेंस कार्यरत अवस्था मे पाए गए।एईएस वार्ड की स्थिति संतोषजनक थी।
वही मोतीपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के क्रम में चिकित्सक मनोज कुमार अनुपस्थित पाए गए। एईएस वार्ड एवं प्रसूति वार्ड की स्थिति संतोषजनक पाई गई।
अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा उक्त दोनों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के निरीक्षण के क्रम में चिकित्सकों एवं कर्मियों की उपस्थिति, दवाओं एवं उपकरणों की उपलब्धता ओपीडी एवं इमरजेंसी की स्थिति, प्रसूति कक्ष की स्थिति, एंबुलेंस की उपलब्धता,एईएस पंजी का निरीक्षण किया गया। अनुपस्थित कर्मियों एवं चिकित्सकों से स्पष्टीकरण पूछने की अनुशंसा उनके द्वारा की गई है।
मौर्य ध्वज एक्सप्रेस
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें