दैनिक वेतन पर बहाल स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों की नियुक्ति रद्द आदेश वापस । कल से सब लोग करेंगे काम ।सिविल सर्जन ने जिलाधिकारी को मानव बल की उपयोगिता से कराया अवगत। सिविल सर्जन डॉ एसके चौधरी ने बताया कि मानव बल की ताकत से करोना टीकाकरण मे मुजफ्फरपुर दूसरे नंबर पर बिहार में आया है। इसलिए 26 जुलाई तक मानव बल की नियुक्ति हुई थी। 26 जुलाई तक सब लोग काम करेंगे । राज्य मुख्यालय ने इसके लिए आवंटन भी कर दिया है । सिविल सर्जन के घोषणा के बाद सदर अस्पताल की नाकाबंदी कर हंगामा कर रहे दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी ने तत्काल अपना आंदोलन स्थगित कर दिया । फिर स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। इससे पहले सदर अस्पताल गेट पर सुबह से ही दैनिक वेतन भोगी कर्मी हंगामा कर रहे थे। नाकाबंदी कर दी। टीकाकरण कार्यक्रम को रोक दिया। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा ।अब स्थिति धीरे-धीरे सामान हो रही है।। हंगामा करने वालों का आरोप था कि शक है तो डिग्री की जांच कराते, लेकिन बिना कारण तीन माह से पहले क्यों हटाया, टीकाकरण में मुजफ्फरपुर आया दूसरे स्थान पर उसके बाद मानवबल हटाने पर उठाया था सवाल । मानव बल की उपयोगिता को देखते हुए तत्काल उनको काम पर रख लिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें