मुजफ्फरपुर , बाढ़ सुरक्षा सप्ताह 2021 के प्रथम दिवस को एसडीआरएफ टीम, मुजफ्फरपुर के टीम कमांडर गुनेश्वर मंडल के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम द्वारा जिला आपदा प्रबंधन शाखा के भंडार ग्रह में संरक्षित दस मोटर वोट, 02 जीपीएस सेट, इनफ्लेटेबल लाइट, लाइफ जैकेट आदि बचाव सामग्रियों की जांच की गई।
एसडीआरएफ जांच टीम द्वारा 04 मोटरबोट की ओबीएम को मरम्मति हेतु एसडीआरएफ मुख्यालय, बिहटा, पटना भेजने की अनुशंसा की गई। 10 रबरबोट एवं 06 ओबीएम को बूढ़ी गंडक नदी में चलाकर मोटरबोट की कार्यक्षमता का आंकलन भी किया गया। इस दौरान भंडार गृह का निरीक्षण डॉ अजय कुमार अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन मुजफ्फरपुर तथा श्री विकास कुमार, प्रभारी पदाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन प्रशाखा मुजफ्फरपुर द्वारा निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में अपर समाहर्ता द्वारा भंडार में उपलब्ध सामग्रियों का स्टाक रजिस्टर से मिलान किया गया। साथ ही भंडारपाल को सभी प्रकार की राहत एवं बचाव सामग्रियों को व्यवस्थित एवं सुरक्षित रखने का निर्देश दिया गया। उनके द्वारा भंडार गृह की साफ-सफाई 1 सप्ताह के भीतर भंडारपाल की देखरख में कराने का निर्देश प्रधान लिपिक को दिया।
उनके द्वारा एसडीआरएफ टीम कमांडर को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक 3 माह पर भंडार में उपलब्ध मोटरबोट की जांच कर मरम्मति करना सुनिश्चित करें ताकि आकस्मिक स्थिति में इनका उपयोग राहत एवं बचाव कार्यों में लिया जा सके। ,निरीक्षण के दौरान मो0 साकिब खान, कंसल्टेंट, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं विजय कुमार दत्ता, प्रधान लिपिक, जिला आपदा प्रबंधन प्रशाखा, मुजफ्फरपुर सहित अन्य उपस्थित रहे।
मौर्य ध्वज एक्सप्रेस
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें