मधुबनी , अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मधुबनी जिला के झंझारपुर नगर इकाई के द्वारा मिशन आरोग्य रक्षक अभियान का शुभारंभ हुआ। यह अभियान पूरे बिहार भर में 1 जून से 7 जून चलाया जाएगा। जिसमें एक गठ में पांच लोग मौजूद रहेंगे। इसमें कार्यकर्ता थर्मल स्कैनर से शरीर का टेम्परेचर मापेगे, आँक्सीमीटर से आँक्सीजन लेवल मापेंगे, आवश्यक दवाई देना व स्वस्थ रहने हेतु आवश्यक जानकारी बताई जाएगी, फिर उन्हें वैक्सीनेशन हेतु जागरूक कर आँनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने में मदद कि जाएगी, तथा अनौपचारिक जानकारी भी संग्रहित किया जाएगा।
#MissionAarogyaRakshak
संवाददाता :- कैलाश कुमार
(मौर्य ध्वज एक्सप्रेस) मधुबनी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें