45 वर्ष और उससे अधिक उम्र के व्यक्तियों को 100% टीकाकरण से आच्छादित करने के मद्देनजर कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए ।
जिन ग्राम पंचायतों द्वारा अपने पंचायत में 100% टीकाकरण का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा, उक्त ग्राम पंचायत को रेड क्रॉस के सौजन्य से 11,000 की राशि प्रदान की जाएगी साथ ही जिलाधिकारी द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा ।
शनिवार 5 जून को जिले के सभी धर्मगुरुओं के साथ समाहरणालय सभा कक्ष में बैठक आयोजित की जाएगी।
अपील:- जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा है कि वैक्सीन को लेकर किसी अफवाह में ना आएं। इसे लगवाने के लिए आगे आएं।उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी लोग कोरोना के वार से बचने के लिए वैक्सिंन की ढाल का इस्तेमाल करें ताकि कोरोना को हम मिलजुल कर परास्त कर सकें। उन्होंने कहा कि वैक्सीन से प्रतिरोधक क्षमता पैदा होती है। इससे कोई नुकसान नहीं है ना ही किसी को कोई नुकसान हुआ है। यह हम सभी लोगों के लिए सेफ्टी ढाल है। उन्होंने जिलेवासियों से अपील करते हुए अनुरोध किया कि वैक्सीन को लेकर किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दे बल्कि अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु दो कदम आगे बढ़ते हुए अपना टीकाकरण जरूर करवाये।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें