पटना:-बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने के बीच अनलॉक- 2 को लेकर सरकार का आज बड़ा फैसला आ गया है । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद इसकी जानकारी ट्वीट करते हुए दी है । सूबे में अब 22 जून तक छूट का दायरा बढ़ाया गया है ।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट करते हुए बताया है कि एक हफ्ते के लिए बिहार में पहले से ज्यादा छूट के साथ अनलॉक 2 जारी रहेगा. बिहार में 16 से 22 जून तक प्रतिबंधों में ढील दी गई है. अब सरकारी और निजी ऑफिस शाम 5 बजे तक खुलेंगे ।पहले इन्हें 4 बजे तक खोलने का आदेश दिया गया था । वही दुकानें और अन्य तरह के प्रतिष्ठान शाम 6 बजे तक खुल पाएंगे ।पहले 5 बजे तक बाजार खोलने की छूट थी । वही नाईट कर्फ्यू रात्रि 8 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें