मुजफ्फरपुर , मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली (एचआरएमएस) अंतर्गत विभिन्न विभागों के कर्मियों की सेवा पुस्तिका को डीसीएफ(data capture format) में अपलोड करने का कार्य किया जा रहा है।
इसकी अद्यतन स्थिति की समीक्षा को लेकर जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार के द्वारा उनके कार्यालय कक्ष में वीसी के माध्यम से बैठक की गई।
बैठक में पाया गया कि जिले के अधिकांश विभागों द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मियों की सेवा पुस्तिका की ऑनलाइन एंट्री का कार्य किया जा चुका है। कुछ विभागों द्वारा ऑनलाइन इंट्री का कार्य अत्यंत धीमा है।
पाया गया कि एसकेएमसीएच, एसीएमओ कार्यालय, शिक्षा विभाग, एनसीसी ग्रुप हेडक्वाटर मुजफ्फरपुर, समादेशी पदाधिकारी 32, बिहार बटालियन एनसीसी मुजफ्फरपुर, प्राचार्य एमआईटी ,प्राचार्य आईटीआई मुजफ्फरपुर, प्रखंड विकास पदाधिकारी मुशहरी, कटरा,मड़वन, अंचल अधिकारी बोचहां,सकरा के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कांटी,सकरा के कर्मियों का एचआरएमएस के अंतर्गत सेवा पुस्तिका की ऑनलाइन इंट्री का कार्य अत्यंत ही धीमा है। जिलाधिकारी ने कहा कि चूंकि यह कार्य विगत कई माह से किया जा रहा है। बावजूद इसके ऑनलाइन एंट्री के कार्य की धीमी प्रगति खेदजनक है। उन्होंने निर्देश दिया है की 4 जून तक उपरोक्त सभी विभाग अपने -अपने अधीनस्थ कर्मियों की सेवा पुस्तिका की ऑनलाइन एंट्री कराना सुनिश्चित करेंगे। ऐसा नहीं करने पर संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने स्थापना उप समाहर्ता एवं आईटी मैनेजर मुजफ्फरपुर को भी सख्त निर्देश दिया कि उक्त कार्यों का उनके द्वारा सतत अनुश्रवण किया जाएगा एवं जरूरत पड़ने पर उन्हें अपेक्षित तकनीकी सहयोग की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ सुनील कुमार झा, अपर समाहर्ता आपदा डॉ अजय कुमार, सहायक समाहर्ता श्रेष्ठ अनुपम,सिविल सर्जन मुजफ्फरपुर- डॉक्टर एस के चौधरी,एसीएमओ, डीपीआरओ कमल सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी, स्थापना उप समाहर्ता नीलम कुमारी, आईटी मैनेजर मुजफ्फरपुर श्री प्रवीण कुमार सिंह तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे एवं विभिन्न विभागों के पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे।
मौर्य ध्वज एक्सप्रेस
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें