निधन पर शोक की लहर है। मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद ने उनके निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि पूर्व मंत्री रामविचार राय उनके पिता पूर्व केंद्रीय मंत्री कैप्टन जयनारायण निषाद जी के अत्यंत करीबी रहे हैं। साहेबगंज के विधायक राजू कुमार सिंह राजू ने कहा कि पूर्व मंत्री रामविचार राय हमारे अभिभावक की तरह रहे । उनसे बहुत कुछ सीखने का मौका मिला ।उनका निधन व्यक्तिगत क्षति है । उन्होंने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि भगवान दुख सहन करने की ताकत उनके परिवार को दें। उनके निधन पर राजद के प्रदेश प्रवक्ता डॉ इकबाल मोहम्मद शमी, जिला अध्यक्ष रमेश गुप्ता, विधायक निरंजन राय, विधायक इसराइल मंसूरी, विधायक राजीव कुमार मुन्ना यादव विधायक अनिल साहनी, पूर्व विधायक प्रो सुरेंद्र यादव आदि ने उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताते हुए शोक व्यक्त किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें