कोविड गाइडलाइन का उल्लघन में कई दुकान सील।



कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन पर की गई सख्ती कई दुकान सील किया गया ।

कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन /लॉक डाउन का अनुपालन नहीं करने वाले  व्यक्तियों/संस्थाओं/  दुकानदारों  के विरुद्ध  निरंतर सख्ती बरती जा रही है।

 इस क्रम में Covid नियमों के विरुद्ध दुकानें खोलने वाले इन दुकानों को मोतीपुर बाजार में सील किया गया है 

1.चौधरी मोबाइल

2.I G स्टील एंड फर्नीचर

3.राधा रानी कार्नर

4.अंकल जी फैशन मार्ट

5.इंडिया शू पैलेस

6.सुमन ज्वैलर्स

7. बहु बेगम रेडीमेड
 इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिमी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में लॉक डाउन का कड़ाई से अनुपालन कराया जा रहा है। साथ ही इस क्रम में सख्ती बरतने के साथ-साथ कोरोना से बचाव और सुरक्षा के बाबत आम लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।
अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी कुंदन कुमार के नेतृत्व में कोरोना गाइडलाइन का पालन न करने वाले तथा लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया गया जिसके तहत शहर के कई  दुकानों को सील किया गया। 
उन्होंने बताया कि आगे आने वाले दिनों में भी निरन्तर यह अभियान जारी रहेगा।
 उन्होंने आम आम आवाम से अपील भी की है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखकर सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन का अक्षरशः अनुपालन किया जाए ताकि संक्रमण के चेन को रोका जा सके।उन्होंने कहा कि लोग खुद सुरक्षित रहें और दूसरे को भी सुरक्षित करें साथ ही कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन किया जाना है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें