मधेपुरा दिनांक 29 - 5- 2021 को दिन के 2:00 बजे में भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के स्नातकोत्तर विज्ञान संकाय के कौंसिल मेंबर सह आंतरिक परिवाद समिति सदस्य बिट्टू कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि , यास चक्रवाती तूफान आने से पूरे बिहार में सब्जी, फल, मक्का एवं मूंग आदि की फसलें 80% खराब हो चुके हैं! खेतों में अभी भी पानी लगा हुआ है! पहले से ही किसान कोरोना जैसे महामारी के चलते लाॅकडाउन होने के कारण किसान टूटे हुऐ थे! अब बे - मौसम वर्षा एवं चक्रवर्ती तूफान ने किसानों का आस छीन लिया है! श्री बिट्टू कुमार ने कहा कि किसानों को अभिलंब उचित मुआवजा सरकार किसानों के बैंक खातों में भेजें ! ताकि अगली फसल सुचारू रूप से किसान लगा सके एवं पूरे राज्य के किसानों का कृषि लोन भी राज्य सरकार माफ करें । क्योंकि 2 वर्ष से किसानों को फसल का उचित रेट नहीं मिल पाया है! लाॅकडाउन के कारण किसानों का स्थिति भी सही नहीं है! इसलिए किसानों का कृषि लोन माफ हो! जिससे किसानों को सहयोग मिलें! क्योंकि किसानों की दयनीय स्थिति बहुत ही खराब हो चुकी है! जिसके कारण किसान को आत्महत्या करने पर भी मजबूर है ।
संवाददाता :- प्रेम शंकर कुमार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें