पटना:- भारत से सटे नेपाल में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इन झटकों की तीव्रता अच्छी-खासी थी और बिहार के सीमावर्ती इलाकों में भी इसे महसूस किया गया। यह भूकंप अब से थोड़ी ही देर पहले आया है। न्यूज एजेंसी एएनआइ ने बताया है कि इस भूकंप का केंद्र नेपाल के पोखरा से 35 किलोमीटर पूरब में था। पहले इस भूकंप की तीव्रता 5.3 बताई जा रही थी। अब दावा किया जा रहा है कि इस भूकंप की तीव्रता 5.8 है, जो नुकसान की दृष्टि से काफी अधिक है। बिहार के पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण आदि जिलों में दो से तीन सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस करने की बात बताई जा रही हैैैैैैैै ।
बिहार में महसूस किया,और डरे सहमे लोग ।
बिहार की ज्यादातर उत्तरी सीमा नेपाल से लगती है। नेपाल में आए भूकंप की वजह से इन इलाकों में भी लोग सहमे नजर आए। नेपाल के भूकंप अक्सर इस क्षेत्र को प्रभावित करते हैं। पोखरा जहां भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है, वह क्षेत्र बिहार के बेतिया शहर से करीब 300 किलोमीटर दूर है। फिलहाल बिहार में इस भूकंप की वजह से कोई बड़ा नुकसान होने की सूचना नहीं है। हम इस बारे में अधिक जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें