अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार दास के नेतृत्व में सरैया प्रखंड के विभिन्न बाजारों में लॉक डाउन का उल्लंघन कर दुकानों का संचालन कर रहे दुकानदारों पर कार्रवाई की गई।



अनुमंडल पदाधिकारी मुजफ्फरपुर पश्चिमी अनिल कुमार दास  के नेतृत्व में सरैया प्रखंड के  विभिन्न बाजारों में चोरी छुपे लॉक डाउन का उल्लंघन कर दुकानों का संचालन कर रहे दुकानदारों पर कार्रवाई की गई।
 5 कपड़े की दुकान, 2 अल्ट्रासाउंड बिना लाइसेंस की दुकानों पर भी  कार्रवाई की गई। साथ में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी saraiya, BDO saraiya, SHO saraiya,ऋतु राज  SSB assistant commandent सहित SSB के जवान भी थे।
कड़ी कार्रवाई से  lockdown का खौफ दिखा।एसडीओ ने कहा कि हर हाल में सरकार के निदेशों का अक्षरशःपालन करना होगा ताकि  कोरोना का चेन टूट सके और कोरोना के संक्रमण से हम सभी सुरक्षित रह सके। 
बताया कि बहुत जरूरी काम हो तभी घरों से ई-पास लेकर निकलें। सतर्क रहें,सुरक्षित रहें।हम सभी का दायित्व है आपसी समन्वय बनाकर कोरोना को मात दें।
              संवाददाता, प्रेमशंकर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें