पटना:-बिहार में लॉकडाउन का सकारात्मक असर कोरोना मामलों पर दिख रहा है। यहां मामलों में लगातार कमी आ रही है। बिहार में कोरोना संक्रमण की दर रविवार को तीन फीसदी पर पहुंच गई। राज्य में पिछले 24 घंटे में 4,002 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। इस दौरान राज्य में 1 लाख 32 हजार 590 सैंपल की कोरोना जांच की गई। एक दिन पूर्व राज्य में कोरोना संक्रमण दर 3.11 फीसदी थी जो रविवार को 3.01 फीसदी हो गई।
इस प्रकार, 24 घंटे में ही संक्रमण दर में 0.1 फीसदी की कमी हो गयी। वहीं, एक दिन पूर्व राज्य में 4,375 नए संक्रमित मिले थे, जबकि 24 घंटे में 373 कम संक्रमित मरीज मिले।
पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 8,111 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गए जबकि 107 संक्रमितों की मौत हो गई। राज्य में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 93.44 फीसदी हो गई। राज्य में अभी कोरोना के 40,691 सक्रिय मरीज हैं, जिनका इलाजरत हैं।
पटना में सर्वाधिक 795 नए संक्रमित मिले
पटना में सर्वाधिक 795 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। पटना में एक दिन पूर्व 725 नए संक्रमित मरीज मिले थे। पटना में संक्रमितों की संख्या में प्रतिदिन कम और ज्यादा का अंतर आ रहा है।
14 जिलों में सौ से अधिक नए संक्रमित मिले
राज्य के 14 जिलों में सौ से अधिक नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई। अररिया में 145, बेगूसराय में 180, भागलपुर में 123, गया में 126, गोपालगंज में 120, कटिहार में 108, मधेपुरा में 107, मुजफ्फरपुर में 195, पूर्णिया में 118, सहरसा में 119, समस्तीपुर में 169, सुपौल में 187, वैशाली में 154 और पश्चिमी चंपारण में 117 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई।
अबतक 6.44 लाख संक्रमित स्वस्थ हो गए
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अबतक 6 लाख 44 हजार 335 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं जबकि अबतक 6 लाख 89 हजार 676 संक्रमितों की पहचान की गई है। राज्य में अबतक कोरोना संक्रमित 4549 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।
कोरोना अपडेट
नए संक्रमित मिले - 4002
24 घंटे में स्वस्थ - 8111
24 घंटे में मौत - 107
स्वस्थ होने की दर - 93.44%
संक्रमण दर - 3.01
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें