बिहार में शुक्रबार को कोरोना के 5871 नए मरीज मिले ।

 पटना:- बिहार में लॉकडाउन लगने के बाद कोरोना की रफ्तार अब और कम हुई है। गुरुवार को राज्यभर में 5,871 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है, जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान 1,40,070 नमूनों की जांच की गई। राज्य में गुरुवार को कोरोना संक्रमण दर 4.19 प्रतिशत दर्ज की गई। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 98 संक्रमितों की मौत हुई है।

बिहार में बुधवार को 6,059 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई थी जबकि 104 संक्रमितों की मौत हुई थी।

बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को मिले संक्रमितों में सबसे अधिक पटना जिले में 1,281 संक्रमित हैं। राज्य में पटना सहित छह जिलों में 200 से ज्यादा संक्रमितांे की पहचान की गई है।

पटना के अलावा

 बेगूसराय में 249,

 गया में 232, 

मुजफ्फरपुर में 356,

 नालंदा में 217

 और समस्तीपुर में 258

 नए संक्रमितों की पहचान हुई है।

राज्यभर में पिछले 24 घंटे के दौरान 1,40,070 नमूनों की जांच की गई है।

राज्य में पिछले 24 घंटे में 9,977 लोग कोरोना को मात देकर संक्रमणमुक्त भी हुए हैं। इस दौरान राज्य में 98 संक्रमितों की मौत हो गई है। राज्य में अब तक कुल 4,241 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। राज्य में रिकवरी रेट 91.32 प्रतिशत दर्ज किया गया।

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,871 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या 54,406 हो गई है।

      

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें