पटना:-बिहार सरकार सड़क दुर्घटना में घायल होने वाले लोगों की जान बचाने के लिए नयी पहल करने जा रही है. सरकार ने ये तय किया है दुर्घटना में घायल होने वालों को अगर कोई व्यक्ति अस्पताल तक ले जाता है तो उसे पांच हजार रूपये का पुरस्कार दिया जायेगा. बिहार सरकार के परिवहन विभाग ने ये प्रस्ताव तैयार चुका है. जल्द ही इस प्रस्ताव को कैबिनेट में भेजकर औपचारिक फैसला लिया जायेगा.
7 हजार से ज्यादा मौत होती है
दरअसल बिहार में हर साल सड़क दुर्घटना से 7 हजार से ज्यादा मौत हो रही है. चिंता की बात ये है कि दुर्घटना के बाद घायल व्यक्ति को समय पर अस्पताल पहुंचने की संख्या काफी कम होती है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें