बिहार राज्य में पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 5 हजार 820 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। वहीं कोरोना के इस संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 89 लोगों की मौत हो चुकी हैं। जबकि तीन जिलों में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज मिले हैं।
ताजा रिपोर्ट के अनुसार, राजधानी पटना में 11925 एक्टिव केस मौजूद हैं। वहीं पूर्वी चंपारण में 2918, मुजफ्फरपुर में 3962, बेगूसराय में 2837, नालंदा में 2365 केस मौजूद हैं। सरकार द्वारा लगाया गया लॉकडाउन बाकी अन्य जिलों के लिए फायदेमंद साबित हो रहा हैं ।
बिहार के 5 जिलों में एक्टिव केस ।
पटना में 11925,
पूर्वी चंपारण में 2918,
मुजफ्फरपुर में 3962,
बेगूसराय में 2837,
नालंदा में 2365..।
बिहार समेत सभी 38 जिलों में कम हुए मरीज, देखें अपने जिले का हाल
पटना में 1189,
अररिया में 106,
अरवल में 48,
औरंगाबाद में 169,
बांका में 22,
बेगूसराय में 214,
भागलपुर में 165,
भोजपुर में 33,
बक्सर में 53,
दरभंगा में 106,
गया में 289,
गोपालगंज में 174,
जमुई में 29,
जहानाबाद में 34,
कैमूर में 8,
कटिहार में 153,
खगड़िया में 87,
किशनगंज में 96,
लखीसराय में 30,
मधेपुरा में 110,
मधुबनी में 226,
मुंगेर में 66,
मुजफ्फरपुर में 203,
नालंदा में 226,
नवादा में 39,
पश्चिम चंपारण में 191,
पूर्वी चंपारण में 228,
पूर्णिया में 161,
रोहतास में 47,
सहरसा में 133,
समस्तीपुर में 280,
सारण में 124,
शेखपुरा में 57,
शिवहर में 12,
सीतामढ़ी में 58,
सिवान में 136,
सुपौल में 200,
वैशाली में 371..।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें