स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में यहां 82468 लोगों के कोरोना जांच किये गए हैं। इसमें कुल 1491 नए पॉजिटिव केस मिले। वहीं पटना में सबसे अधिक 196 नए कोरोना संक्रमित केस मिले हैं। जबकि दूसरे नंबर पर समस्तीपुर जिले का हैं। यहां 110 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
बिहार में लगातार घट रहे हैं कोरोना के मामले, जानें पिछले 24 घंटे मे जिले की रिपोर्ट।
पटना में 196,
समस्तीपुर में 110,
गया में 96,
बेगूसराय में 85,
गोपालगंज में 76,
औरंगाबाद में 70,
नालंदा में 65,
मधुबनी में 42,
मुंगेर में 45,
मुजफ्फरपुर में 49,
अररिया में 53,
अरवल में 36,
भागलपुर में 28,
भोजपुर में 20,
दरभंगा में 32,
पूर्वी चंपारण में 19,
कटिहार में 44,
खगड़िया में 31,
किशनगंज में 34,
लखीसराय में 17,
मधेपुरा में 19,
पूर्णिया में 31,
रोहतास में 19,
सारण में 27,
सीवान में 41,
सुपौल में 40,
वैशाली में 28,
पश्चिमी चंपारण में 14,
सहरसा में 11,
शिवहर में 11,
नवादा में 14,
जमुई में 11,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें