सिकंदरपुर स्थित अल्पसंख्यक छात्रावास के कैंपस में 28 अप्रैल को कोविड ओपीडी का उद्घाटन जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार के द्वारा किया गया।
इसके साथ ही कोविड मरीजों का प्रारंभिक इलाज हेतु कोविड-ओपीडी का संचालन शुरू हो गया है। उद्घाटन के मौके पर सिविल सर्जन मुजफ्फरपुर डॉ एस के चौधरी के साथ स्वास्थ्य विभाग के वरीय पदाधिकारी एवं चिकित्सक तथा जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी मौजूद थे।
इस संबंध में सिविल सर्जन मुजफ्फरपुर ने बताया कि वैसे मरीज जो जांचोपरांत पॉजिटिव पाए गए हैं वे बिना समय गवाएं उक्त ओपीडी में पहुंचकर अपना इलाज शुरू करा सकते है।वहां उनका प्रारम्भिक इलाज शुरू होगा साथ ही उनकी काउंसिलिंग के साथ उन्हें महत्वपूर्ण परामर्श भी दिए जाएंगे एवं ऑन द स्पॉट मेडिकल किट भी उन्हें उपलब्ध कराया जाएगा।
बताया गया कि वैसे व्यक्ति जिनमें कोविड के लक्षण परिलक्षित होते हैं वे बिना समय गवाएं सिकन्दरपुर स्थित अल्पसंख्यक छात्रावास कोविड केयर सेंटर में पहुंचे। वहां उनकी जांच की भी व्यवस्था की गई है उनका सैंपल लिया जाएगा और वही उनका टेस्ट भी किया जाएगा। जांचोपरांत यदि वे पॉजिटिव पाए जाते हैं तो उनका प्रारंभिक इलाज शुरू कर दिया जाएगा। यदि ऐसा प्रतीत होता है कि उन्हें भर्ती करने की आवश्यकता है तो तत्काल उन्हें उसी जगह अल्पसंख्यक छात्रावास में बनाये गए डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में एडमिट करते हुए उनकी समुचित चिकित्सा की जाएगी।
बताया गया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर व्यक्ति में बुखार तथा अन्य लक्षण दिखाई देते हैं तो वे घबराए नहीं बल्कि शीघ्र अपना जांच कराएं। जांचोपरांत यदि पॉजिटिव पाए जाते हैं तो घबराने की बात नहीं है। ऐसी स्थिति में बिना समय गवाएं उक्त ओपीडी में पहुंच कर अपना इलाज करावे। वैसे ओपीडी में कोविड जांच की भी सुविधा सुनिश्चित की गई है।
कोविड ओपीडी में रोस्टर वाइज चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गई है।
*डेडिकेटेड कोविड केअर सेंटर* *सिकन्दरपुर* *अल्पसंख्यक*
*छात्रावास में शुरू हुआ*।
इसके साथ ही अल्पसंख्यक छात्रावास,सिकन्दरपुर डेडीकेटेड कोविड केयर सेंटर के रूप में काम करना शुरू कर दिया है। उक्त सेंटर में भी रोस्टर वाइज चिकित्सकों की और पारा मेडिकल स्टाफ की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है।
अल्पसंख्यक छात्रावास सिकंदरपुर को 100 बेड का डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर बनाया गया है।वहां ऑक्सीजन की भी पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की गई है
मौके पर उपस्थित जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार ने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग परस्पर समन्वय के साथ कार्य कर रहा है ताकि कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण हो सके। उन्होंने बताया कि प्रचार-प्रसार और जागरुकता अभियान के साथ-साथ कोविड मरीजों का इलाज सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि निजी नर्सिंग होम पर सतत निगरानी भी रखी जा रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में ऑक्सीजन की खपत बढ़ी है फिर भी ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता जिले में बनी हुई है। ऑक्सीजन के उत्पादन एवं वितरण पर भी नजर रखी जा रही है। इस संबंध में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को भी आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि कोविड ओपीडी एवं डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर कोरोना मरीजो के इलाज के बबात महत्वपूर्ण भूमिका में दिखेगा।
मौर्य ध्वज एक्सप्रेस
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें