मुजफ्फरपुर एवं नार्थ बिहार के सबसे बड़ा अस्पताल एसकेएमसीएच एक लापरवाही का मामला सामने आया है ।जहां बिना जांच कराएं एक युवक का कोरोना पॉजिटिव रिजल्ट आया है ।मामला 16 अप्रैल का है जहां अहियापुर के बड़ा जगन्नाथ के रहने युवक गौतम कुमार 20 वर्ष कोरोना जांच के लिए एसकेएमसीएच गया था ,जहां वह कतार में तो खड़ा होकर अपना कोरोना जांच के लिए आबेदन दिया ।
लेकिन जब जांच के समय आया तो वह युवक कुछ काम से बाहर आ गया ।और जांच के लिए सैंपल नही दे पाया ।जब युवक घर आया तो 17 अप्रैल को युवका के मोबाइल पर मैसेज द्वारा करोना जांच का पॉजिटिव रिजल्ट बताया गया, साथ ही उसे फोन करके सूचना दिया गया कि आप पॉजिटिव पाए गए हैं ।इस खबर को सुनकर युवक हैरान रह गया उसने कहा कि मैं जांच नहीं कराया है फिर भी इस तरह का रिजल्ट कैसे आ गया ।
कोरोना जैसे महामारी में इस तरह के गलत रिपोर्ट के कारन लोग मासिक व शारीरिक रूप से परेशान हो जाते ,SKMCH जैसे बड़े हॉस्पिटल में इस तरह के रिपोर्ट आना शर्मनाक है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें