चमकी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर जिला प्रशासन ,स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागों के द्वारा गांव वार्ड और टोला स्तर पर व्यापक जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।


 इस संबंध में जीविका मुजफ्फरपुर के द्वारा  स्वयं सहायता समूह के माध्यम से चमकी बुखार को लेकर "क्या करें क्या नहीं करें"की जानकारी आम लोगो को दी जा रही है।
 इस संबंध में जीविका डीपीएम अनिशा के द्वारा बताया गया कि अभी तक 3964 कैडर को ट्रेनिंग दी जा चुकी है जबकि 133 स्टाफ को ट्रेनिंग दी गई है। उन्होंने बताया कि 26630 हैंडविल/लीफलेट  वितरित किए जा चुके हैं जबकि कम्युनिटी मोबिलाइजर के द्वारा 44264 घरों का भ्रमण किया  करते हुए लोगों को  चमकी बुखार को लेकर अवेयर किया गया है। जबकि मोबाइल वाणी के द्वारा द्वारा भी लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है। 
उन्होंने बताया कि स्वयं सहायता समूह की प्रत्येक बैठक में एईएस की जानकारी दी जाती है और तत्पश्चात जीविका दीदियों के माध्यम से घर -घर विजिट करते हुए क्या करें क्या न करें को लेकर सघन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
 उन्होंने बताया कि आगे आने वाले दिनों में विभिन्न माध्यमों से जागरूकता अभियान को और गति प्रदान की जाएगी।
                         संवाददाता, प्रेमशंकर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें