सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बिहार ,पटना द्वारा इंटरनेट वेबसाइट/सोशल मीडिया से संबंधित विज्ञापन को लेकर जारी की गई अधिसूचना।



 सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बिहार, पटना द्वारा इंटरनेट वेबसाइट/ सोशल मीडिया से संबंधित विज्ञापन को लेकर अधिसूचना जारी की गई है जो निम्नवत है:-
" ऐसी प्रचलित इंटरनेट वेबसाइट/ सोशल मीडिया जो डी०ए०वी०पी में सूचीबद्ध हैं या जिन्हें विभागीय दर प्राप्त है एवं जो समाचार,सामयिक घटनाओं और सामाजिक, आर्थिक,सांस्कृतिक व व्यवसायिक विषयों एवं घटनाओं का प्रसारण करते हों, सरकारी विज्ञापन पाने के योग्य होंगे।परंतु उन्हें विज्ञापन दिया ही जाए ऐसी कोई बाध्यता सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को नहीं होगी। *साथ ही ऐसी वेबमीडिया, इंटरनेट वेबसाइट जो डी०ए०वी०पी में सूचीबद्ध नहीं है, लेकिन स्थानीय स्तर पर समाचार,/,सामयिक घटनाओं आदि के प्रसारण में काफी सक्रिय हैं,उन्हें विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध करने के लिए विभाग अलग से नीति नियमावली बना सकता है।
                संवाददाता, प्रेमशंकर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें