चंदवारा घाट पुल पूर्ण निर्माण के लिए लोक चेतना दल का आमरण अनसन ।

सोमबार को  बाड़ा जगन्नाथ पंचायत के भगवतीपुर विषहर स्थान प्रांगण में चार सूत्री मांग के पूर्ति के लिए लोक चेतना दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता शकिन्द्र कुमार यादव द्वारा आमरण अनशन प्रारम्भ किया गया। अनशन की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ किया गया जिसमें दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव कुमार झा शामिल हुए। आमरण अनशन का मुख्य मांग वर्षों से लंबित चंदवारा घाट पुल का निर्माण पूर्ण कराने, बाड़ाजगन्नाथ पंचायत के शौचालय निर्माण प्रोत्साहन राशि से अद्यतन वंचित परिवार को अविलम्ब प्रोत्साहन राशि उनके खाता पर भेजने, राशनकार्ड से वंचित योग्य/ आवेदन कर चुके आवेदकों को अविलम्ब राशनकार्ड मुहैया कराने व पंचायत के भूमिहीन आमजन को अविलंब भूमि उपलब्ध कराना है।    शकिन्द्र कुमार यादव ने कहा कि सभी चार मांग जनहित से संबंधित है, जिसके निराकरण के लिए 1 मार्च को जिलाधिकारी समेत सक्षम पदाधिकारी को पत्र दिया गया। उन्होंने कहा कि वर्षों से लंबित चंदवारा घाट का पुल अभी भी अधिकारी के लापरवाही के कारण पुल चालू नहीं हुआ है जिस कारण से उन किसानों को अब तक मुआवजा राशि प्राप्त नहीं हुई है। पंचायत में शौचालय प्रोत्साहन राशि, राशन कार्ड एवं भूमि से वंचित लोगों की संख्या काफी ज्यादा है जिसके निराकरण के लिए सक्षम अधिकारी कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं। इस मामले में ज्ञापन दिया गया परन्तु अभी तक किसी मामले में कार्रवाई नहीं हुई है। चारो मांग के पूर्ति तक आमरण अनशन जारी रहेगा। 
     अनशन में मेडिकल टीम पहुंच कर अनशनकारी की तबीयत का जायजा लिया व आवश्यकता पड़ने पर सूचना देने की बात कही। 
     दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव कुमार ने कहा कि अनशन स्थल पर समस्याओं को लेकर सैकड़ो लोग पहुंचकर अपनी समस्या दर्ज कराई है।  पंचायत भ्रष्टाचार और समस्याओं का गढ़ बना हुआ है ऐसी में पंचायत से भ्रष्टाचार को समाप्त करना समस्याओं को दूर करना एवं आमजन को सहूलियत पहुंचाना है मुख्य उद्देश्य है। कार्यक्रम में जिला महासचिव आनंद कुमार झा प्रदेश संगठन सचिव धनवंती देवी जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार यादव मिथिलेश देवी कोल्हुआ पैगंबरपुर के पंचायत अध्यक्ष शशि भूषण कुमार पंचायत सचिव रविंद्र पासवान अनिला देवी इंदु देवी विमल देवी सुनीता देवी सीता देवी पूनम देवी विवाह देवी रीना देवी कविता देवी चुन्नू देवी संजय राय प्रेम शिला देवी शांति देवी प्रमिला देवी राजन कुमार पूनम देवी रामसखी देवी रामपुर काली देवी रामरति देवी रंजू देवी राधा देवी यशोदा देवी ललिता देवी पप्पू ठाकुर विभा देवी कांति देवी लाली देवी जयप्रकाश कुमार मेरे संग आए विनोद कुमार संजय कुमार सुनील कुमार राय सुमित सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहे।              
                             संबाददाता-प्रेमशंकर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें