मोतिहारी :-बिहार में अपराधियो का लगातार तांडव जारी है । इसी क्रम में गुरुबार को मोतिहारी के पहाड़पुर प्रखंड के इब्राहिमपुर के रहने वाले सिसवा पश्चिम के पैक्स अध्यक्ष टुन्नी सिह को अपराधियो ने फोन कर धमकी दिया है।यह धमकी पैक्स अध्यक्ष को उस समय मिली है जब वे मोतिहारी
शहर के अगरवा स्थित अपने आवास पर थे।इस मामले की शिकायत पैक्स अध्यक्ष टुन्नी ने नगर थाना आवेदन देकर किया है। पैक्स अध्यक्ष को अपराधियो ने कहा से फोन की है और किस कारण से धमकी दी गई है ।इस मामले की स्पष्ट जानकारी नहीं मिला पाई है।लेकिन पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।
सोमेश्वर कुमार
मौर्य ध्वज एक्सप्रेस
हरसिद्धि
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें