दिल्ली :- ने हिमाचल के मंडी से निर्वाचित पार्टी सांसद राम स्वरूप शर्मा के निधन के बाद संसदीय दल की बैठक टाल दी है. बता दें कि राम स्वरूप आज दिल्ली स्थित अपने आवास पर संदिग्ध स्थितियों में मृत पाए गए. राम स्वरूप शर्मा ने कथित रूप से आत्महत्या की है. हालांकि, इस संबध में प्रशासन की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है.शर्मा का शव दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू इलाके में स्थित गोमती अपार्टमेंट में बरामद किया गया है. बुधवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि वह कमरे में मृत पड़े हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया है. पुलिस ने उनके द्वारा खुदकुशी की आशंका जताई है. हालांकि मौत के स्पष्ट कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें